बर्फ़ से बनी इमारतों का जादू देखा है?

चीन हेलोनजियांग प्रांत में इन दिनों 'आइस एंड स्नो फेस्टिवल' मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. बर्फ़ से बनी इमारतों के उत्सव का जादू.

आइस एंड स्नो फेस्टिवल, चीन
इमेज कैप्शन, चीन हेलोनजियांग प्रांत के हारबिन इलाके में इन दिनों 'आइस एंड स्नो फेस्टिवल' मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस उत्सव में ख़ास तौर पर बर्फ से बेहतरीन इमारतों को तैयार किया जाता है और उसे रंग बिरंगी लाइट की मदद से सजाया जाता है.
आइस एंड स्नो फेस्टिवल, चीन
इमेज कैप्शन, इस उत्सव के आयोजकों के मुताबिक इस साल रंग बिरंगी इमारतों को बनाने के लिए दस हज़ार मज़दूर दिन रात काम में जुटे हैं.
आइस एंड स्नो फेस्टिवल, चीन
इमेज कैप्शन, बर्फ़ से बनी इमारतों को चमकाने के लिए इसे पॉलिश भी किया जाता है. इस तस्वीर में एक मज़दूर इमारत को पॉलिश करता नज़र आ रहा है.
आइस एंड स्नो फेस्टिवल, चीन
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में आपको मजदूर जम चुकी शोंगहुआ नदी से बर्फ़ निकालने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी कोशिश बर्फ़ को बड़े बड़े क्यूब्स निकालने की है. अमूमन मज़दूर 250 किलोग्राम वजनी क्यूब्स निकालते हैं.
आइस एंड स्नो फेस्टिवल, चीन
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में नदी से निकाले जाने के बाद मज़दूर बर्फ़ के क्यूब्स को निर्माण स्थल तक ले जाने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.
आइस एंड स्नो फेस्टिवल, चीन
इमेज कैप्शन, इमारतों को बनाने में करीब 1,80, 000 वर्ग मीटर ठोस बर्फ़ का इस्तेमाल किया गया है जबकि 1,50,000 वर्ग मीटर हिम का इस्तेमाल किया जा रहा है.
आइस एंड स्नो फेस्टिवल, चीन
इमेज कैप्शन, यह उत्सव पांच जनवरी, 2014 से शुरू होने वाला है. नए साल के पहले सप्ताह में उत्सव का 30वां संस्करण आयोजित हो रहा है.