इमारत में जा घुसा विमान का पंख

दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग शहर में उड़ान भरने की तैयारी कर रहे एक विमान के पंख से एक इमारत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उस विमान में 200 यात्री सवार थे.
ब्रिटिश एयरवेज़ (बीए) का यह विमान ओआर टॉम्बो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जब उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था कि तभी उसका दाहिना डैना एक इमारत से टकरा गया.
इस दुर्घटना में इमारत के भीतर बैठे चार लोग घायल हो गए. दुर्घटना की जारी तस्वीरों में बोईंग 747 का विंग इमारत में घुसा हुआ दिखाई दे रहा है.
दक्षिणी अफ्रीका के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (एसीएसए) ने बताया है कि विमान ऐसे रास्ते पर चला गया, जिसकी चौड़ाई काफ़ी कम थी. यह दुर्घटना रविवार देर रात की है.
सीआईआई की प्रवक्ता फींडीवी ग्वूबू ने कहा, "कंट्रोल टावर ने चालकों को विमान निर्धारित रास्ते पर लेने को कहा जबकि विमान दूसरे रास्ते पर चला गया."
इस विमान के यात्री जॉन हार्ट ने बीबीसी को बताया, "हमारा विमान ज़मीन पर ही था कि तभी धमाके की आवाज़ आई. विमान के कप्तान ने इसे मामूली घटना बताया लेकिन विमान के दाईं ओर बैठा हर व्यक्ति देख सकता था कि आखिर में हुआ क्या."
चार लोग घायल
विमान में बैठे किसी भी व्यक्ति को इस दुर्घटना में चोट नहीं लगी लेकिन इमारत के अंदर चार लोग घायल हो गए.
एयरपोर्ट्स कंपनी साउथ अफ्रीका (एसीएसए) के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी आई विटनेस न्यूज़ को बताया कि चार लोगों को मामूली चोट आई है और वे ठीक हैं.
हार्ट ने कहा कि यात्रियों को करीब एक घंटे के बाद विमान से बाहर जाने दिया गया.
एसीएसए ने कहा कि विमान को वहां से हटा दिया गया है और हवाई यातायात बाधित नहीं हुआ है.
बीबीसी को जारी बयान में ब्रिटिश एयरवेज़ ने कहा कि सभी 182 यात्रियों को ठहरने के लिए होटल मुहैया कराया गया है और दूसरी उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है.
बीए ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और एसीएसए की मदद की जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












