गोवा: अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल शुरू

इमेज स्रोत, MIB Twitter
- Author, गौरी घारपुरे
- पदनाम, गोवा से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉक्स ऑफ़िस पर विशालकाय कलेक्शन दिलाने वाली दो शख़्सियतों- अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने 45वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का उद्घाटन किया.
गोवा के पंजिम में हुए इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे अमिताभ बच्चन. जिन्होंने अपनी दमदार आवाज़ से दर्शकों को सम्मोहित कर दिया.

इमेज स्रोत, PTI
अमिताभ ने सिनेमा के योगदान पर बात की और बताया कि कैसे सिनेमा बदलते वक़्त को दर्ज कर रहा है बल्कि ख़ुद भी इसमें अपनी भूमिका निभा रहा है.
अभिनेता रजनीकांत ने अमिताभ के पैर छूकर उन्हें अपना बड़ा भाई बताया. रजनीकांत को फ़िल्म शख़्सियत के रूप में सेंटेनरी अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान उनके करियर की कुछ अहम फ़िल्मों के अंश दिखाए गए.

इमेज स्रोत, MIB Twitter
समारोह की शुरुआत के साथ ही 11 दिन का महोत्सव शुरू हो गया जिसमें सिनेमा दर्शकों के लिए 170 देशों की फ़िल्में रखी गई हैं. भारतीय पैनोरमा सेक्शन में लोगों को देश के कोने-कोने से फ़िल्मकारों के काम को देखने का मौक़ा मिलेगा. उत्तर पूर्व के डायरेक्टरों जैसे प्रदीप कुरबाह और अरिबान स्याम सर्मा की फ़िल्में भी दिखाई जाएंगी.

इमेज स्रोत, MIB Twitter
फ़ेस्टिवल के दौरान भारतीय सिनेमा में नृत्य को लेकर कुछ फ़िल्में रखी गई हैं. इसके अलावा जहानू बरुआ, सुचित्रा सेन और फ़ारुख शेख़ जैसे कलाकारों को श्रद्धांजलि स्वरूप एक ख़ास सेक्शन रहेगा. इन दोनों की इस साल मृत्यु हो गई थी. इस साल ओपन एयर स्टेडियम में कुछ क्लासिक फ़िल्में भी दिखाई जाएंगी ताकि आम लोग भी इन्हें देख सकें.

इमेज स्रोत, MIB Twitter
समारोह का उद्घाटन ईरानी निर्देशक मोहसेन मखमलबाफ़ की फ़िल्म द प्रेसीडेंट है. समारोह के समापन पर वॉन्ग कार वाई की फ़िल्म द ग्रैंडमास्टर दिखाई जाएगी. हांगकांग के वॉन्ग को समापन समारोह के दिन लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












