परसेकर: अध्यापक से मुख्यमंत्री तक का सफ़र

इमेज स्रोत, goabjp fb
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पेशे से अध्यापक लक्ष्मीकांत परसेकर गोवा के 22वें मुख्यमंत्री बने हैं.
58 साल के लक्ष्मीकांत परसेकर उत्तरी गोवा के मंदरेम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
उन्होंने शनिवार को पद की शपथ ली. परसेकर ने मनोहर पर्रिकर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने का बाद पद ग्रहण किया है.
मुख्यमंत्री बनने से पहले परसेकर पर्रिकर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. वो राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और पंचायत मंत्री भी रहे हैं.
परसेकर ने 2002 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते. तबसे वह कभी भी चुनाव नहीं हारे.
वह साल 2002 और 2012 में पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख रहे हैं. भाजपा को गोवा में मज़बूत करने में परसेकर ने ख़ास भूमिका निभाई.

इमेज स्रोत, Goa BJP
2012 से अब तक उन्होंने पार्टी में कई अहम ज़िम्मेदारियां निभाई हैं.
गोवा के हरमल में जन्म लेने वाले परसेकर छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं.
स्थानीय पत्रकार संदेश प्रभुदेसाई के अनुसार एम.एससी और बी.एड की शिक्षा प्राप्त परसेकर मंदरेम विधानसभा में हायर सेकेंडरी स्कूल भी चलाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












