गोवाः परसेकर बने नए मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, Goa BJP
भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मीकांत परसेकर ने शनिवार को गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
गोवा में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में एकमत से उनके नाम पर फ़ैसला लिया गया था.
परसेकर ने मनोहर पर्रिकर की जगह ली है जिन्होंने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था.
इससे पहले वो मनोहर पर्रिकर सरकार में स्वास्थ्यमंत्री थे.
शनिवार को भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने उनके नाम का ऐलान किया था.

इमेज स्रोत, Goa BJP
विधायक दल का नेता चुने जाने पर परसेकर ने कहा था, ''मुझे ख़ुशी है कि मुझे निर्विरोध तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है.''
परसेकर राज्य के 22वें मुख्यमंत्री होंगे. वह संघ से जुड़े रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












