पर्रिकर का इस्तीफ़ा, नए सीएम का एलान 4 बजे

इमेज स्रोत, AP
मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पर्रिकर को रविवार को संभावित केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जगह मिल सकती है.
इस बीच, शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई.
भाजपा महासचिव जेपी नड्डा ने संवाददाताओं को बताया, "संसदीय बोर्ड की बैठक में गोवा में विधायक दल के नेता और उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनावों पर चर्चा हुई."
उन्होंने बताया कि संसदीय बोर्ड के फ़ैसलों की जानकारी आज शाम चार बजे दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने के कारण संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हो सके.
राजनीतिक खींचतान
इस बीच, गोवा में मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है.
उप मुख्यमंत्री फ़्रांसिस डिसूज़ा ने मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि वह किसी दूसरे व्यक्ति के मातहत काम नहीं करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा क्षेत्रों के विधायक उनके ख़िलाफ़ लामबंदी कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












