किसने किया इरफान खान को रिप्लेस?

इमेज स्रोत, getty images
'हेरा फेरी' सिरीज़ की तीसरी फ़िल्म 'हेरा फेरी 3' में इरफ़ान ख़ान 'लवेबल' डॉन का किरदार निभाने वाले थे.
उन्होंने इस फ़िल्म के लिए ऑडियो विजुअल भी शूट किया था पर वो फ़िल्म से गायब हैं.
फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने बताया की इरफ़ान ख़ान को डेट्स को लेकर दिक्कत आ रही थी. अब ये किरदार केके मेनन करेंगे.
नहीं मिल रही थी डेट

इमेज स्रोत, PR
निर्देशक नीरज वोरा ने बीबीसी से कहा "हम फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान को चाहते थे पर उनकी डेट्स मैच नहीं हो रही थी. हम फ़िल्म को 18 दिसंबर को रिलीज़ करना चाहते हैं, इसलिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना पड़ा."
उन्होंने कहा, "हमें इस किरदार के लिए इंटेंस और अग्रेसिव अभिनेता चाहिए था. मैंने केके मेनन को 'बेबी' में देखा और उनके परफॉरमेंस से प्रभावित था. मैंने तय किया कि केके ही इस किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे."
नीरज वोरा इस फ़िल्म के लेखक भी हैं. उन्होंने कहा, "ये किरदार गंभीर भी है और हंसमुख भी. केके मेनन दर्शकों को इस इस किरदार से चौंकाएंगे."
हेरा फेरी 3 में मुख्य भूमिकाओं में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, परेश रावल और सुनील शेट्टी भी नज़र आएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












