एक दूसरे से ख़फ़ा इरफ़ान और नवाज़ुद्दीन

इमेज स्रोत, BBC World Service
अभिनेता इरफ़ान खान की फ़िल्म 'क़िस्सा' और नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी की फ़िल्म 'बदलापुर' हाल ही में रिलीज़ हुई.
बदलापुर को जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला, वही इरफ़ान की फिल्म क़िस्सा को भी ख़ूब वाहवाही मिली.
इरफ़ान खान और नवाज़ुद्दीन आख़िरी बार एक साथ फिल्म 'लंच बॉक्स' में दिखे थे.
लेकिन ऐसा क्या हुआ की ये दोनों कलाकार एक दूसरे का नाम सुनते ही भड़क जाते हैं.
हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान एक महिला पत्रकार ने जब इरफ़ान के सामने नवाज़ुद्दीन का नाम लिया तो वो इंटरव्यू छोड़ कर चले गए.
वही दूसरी तरफ़ अंग्रेजी अख़बार डीएनए को दिए इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने कहा कि वो बहुत 'इर्रिटेट' हो गए हैं.
उन्होंने कहा, "मैं बहुत चिड़ जाता हूँ जब लोग मेरी तुलना इरफ़ान खान से करते हैं. वो मेरे सीनियर हैं, मैं उनकी बहुत इज़्ज़त करता हूँ. लेकिन मुझे बहुत बुरा लगता हैं जब मेरे और उनके बीच तुलना होती है."
उन्होंने कहा कि दोनों की तुलना से ऐसा लगता है कि न तो लोग मेरा काम जान पाए और न ही उनका.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












