क़र्ज़ में डूबे परिवार ने की ख़ुदकुशी

आर्थिक तंगी से पूरे परिवार ने की खुदकशी

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार के सासाराम जिले में एक परिवार के सभी छह लोगों की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है.

घटना में पांच की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर है.

सासाराम के डेहरी थाना क्षेत्र के लाला काॅलोनी में रहने वाले संतोष सिंह ने व्यापार में हुए बड़े नुकसान के कारण अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली.

संतोष के तीसरे बेटे गोलू ने भी पूरे परिवार के साथ खुदकुशी की कोशिश की लेकिन अभी उनका इलाज चल रहा है.

क़र्ज़

सासाराम के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने घटनास्थल से प्राप्त सुसाइट नोट के आधार पर इस घटना की पुष्टि की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोष सिंह का बेटा विकास राय भोजपुरी गानों के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की कोशिशों में था.

माना जा रहा है कि बेटे का करियर बनाने में भी संतोष को भारी कर्ज उठाना पड़ा था.

जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार ने गुरुवार देर रात सल्फाश की गोलियां खाकर जान दी जिसकी जानकारी शुक्रवार सुबह मिल पाई.

घटना की जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम बुलाई गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>