'मनरेगा बंद हुआ तो हम ग़ुलाम हो जाएंगे’

मनरेगा बंद होने की आशंका से चिंतित हैं लोग

इमेज स्रोत, SOHRAB

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

अररिया ज़िले का पलासी गांव बिहार के ऐसे कुछ गिने-चुने गांवों में है, जहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत मज़दूर काम कर रहे हैं.

मनरेगा पर नज़र रखने वालों के मुताबिक़ पैसे की कमी से जूझ रहे इस कार्यक्रम के तहत अभी बिहार ही नहीं पूरे भारत में बमुश्किल काम चल रहा है.

इसके भविष्य को लेकर कई तरह की आशंकाएं खड़ी हो गई हैं.

क्या सोचते हैं मनरेगा मज़दूर, पढ़ें विस्तार से

'मज़दूरी वहां जहां नक़द पैसे मिलें'

मनरेगा बंद होने की आशंका से चिंतित हैं लोग

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

पलासी में कच्ची सड़क पर मिट्टी चढ़ाने का काम चल रहा है. पिछले हफ़्ते यहां हमें इक्के-दुक्के मर्द ही मिले थे जो मनरेगा में काम कर रहे थे. ज़्यादातर महिलाएं ही थीं.

मोहम्मद अयूब ने इसकी वजह बताई और एक बड़ी समस्या सामने रख दी.

अयूब कहते हैं, ‘‘मनरेगा के तहत भुगतान मिलने में काफ़ी देर हो जाती है. ऐसे में परिवार का मर्द ऐसी जगह मज़दूरी करता है जिसमें नक़द पैसे मिलें.’’

STY37213138मनरेगा का भविष्य अधर में है?मनरेगा का भविष्य अधर में है?दस साल में उल्लेखनीय उपलब्धियों के बावजूद मनरेगा का भविष्य अनिश्चित.2015-02-06T15:04:20+05:302015-02-07T12:05:42+05:302015-02-07T12:05:42+05:302015-02-07T12:05:42+05:30PUBLISHEDhitopcat2

लुंगी और गंजी में अलीमुद्दीन सड़क से थोड़ी दूर मिट्टी काट रहे थे और तलीमा उसे टोकरी में भरकर सड़क के किनारे डाल रही थीं.

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

दोपहर के आसपास जब सभी मज़दूरों ने खाने के लिए काम रोका तो अलीमुद्दीन और तलीमा से बात हो पाई.

तलीमा बताती हैं, "मनरेगा साइट पर आने के पहले अपने पांच बच्चों के लिए दिन का खाना पकाकर और अपना खाना बांधकर निकलते हैं.’’

‘जानकारी नहीं थी’

मनरेगा से गांवों में विकास हुआ, लोगों को रोज़गार मिला

इमेज स्रोत, EPA

कलीमुद्दीन बताते हैं कि वे बीते पांच साल से मनरेगा के तहत मज़दूरी कर रहे हैं.

मनरेगा शुरू हुए क़रीब नौ साल हो गए, वे पांच साल से ही क्यों काम कर रहे हैं?

यह पूछे जाने पर अलीमुद्दीन कहते हैं, "पहले इसके बारे में जानकारी नहीं थी. मुखिया ठेका मज़दूरों से काम कराते थे."

STY37150182मनरेगाः सौ दिन की गारंटी घटकर 34 दिन हुईमनरेगाः सौ दिन की गारंटी घटकर 34 दिन हुईमहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के दस साल पूरे हो रहे हैं लेकिन भविष्य पर छाया है धुंधलका.2015-02-02T21:34:07+05:302015-02-03T10:08:14+05:302015-02-03T10:09:09+05:302015-02-03T10:09:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2

वे अंगुलियों पर हिसाब लगाकर बताते हैं, ‘‘पिछले कुछ साल में औसतन लगभग महीना दिन का काम मनरेगा में मिल जाता था.’’

आंकड़े भी बताते हैं कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 34 दिनों तक का ही रोज़गार दिया जा सका है.

कलीमुद्दीन को मनरेगा के तहत मिला काम तसदीक करता है कि जैस-जैसे लोग इसके बारे में सीख रहे थे, जानने लगे थे, वैसे ही काम कम होने लगा था.

'पंजाब जाते थे'

मनरेगा बंद होने की आशंका से चिंतित हैं लोग

अलीमुद्दीन मनरेगा का काम करने के पहले भी मज़दूर ही थे और उन्हें काम की तलाश में सूबे से बाहर भी जाना पड़ता था.

वे बताते हैं, ‘‘बड़ी दिक़्कत से घर चलता था. काम की तलाश में पंजाब आलू उखाड़ने या धान और गेहूं काटने जाना पड़ता था.’’

अलीमुद्दीन के अनुसार जब से उन्हें मनरेगा में काम मिला है तब से उन्हें दिल्ली-पंजाब नहीं जाना पड़ता.

'परेशानियां दूर हुईं'

मनरेगा से मिले पैसों से अलीमुद्दीन के घर की हालत भी सुधरी है.

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

वे बताते हैं, ‘‘मैंने फूस की छत की जगह टीन की छपड़ी डाल दी है. घर मज़बूत करने के लिए सीमेंट का खंभा भी लगवा दिया है.’’

वहीं तलीमा बताती हैं, "हम लोगों ने भी मिट्टी काटकर कुछ कर लिया. हम बच्चों को पढ़ा पाते हैं, इलाज कराने में भी सुविधा होती है. बहुत सारी परेशानियां मनरेगा के पैसे से दूर हो गईं."

मनरेगा से गांव को भी सड़क और तालाब मिले हैं.

'अब सौ रुपए मिल जाते हैं'

मनरेगा से गांवों में विकास हुआ, लोगों को रोज़गार मिला

जब मनरेगा का कम नहीं रहता तो अलीमुद्दीन या तो खेतों में मजदूरी करते हैं या फिर भवन निर्माण मज़दूर बन जाते हैं.

अलीमुद्दीन के मुताबिक़ मनरेगा की वजह से दूसरे कामों में भी अब पहले से दुगुनी मज़दूरी मिलती है. वे बताते हैं, "दिन भर के काम के लिए अब सौ रुपए मिल जाते हैं जबकि मनरेगा शुरू होने के पहले हमें 50 रुपए ही मिलते थे."

वे आगे बताते हैं, "किसान शिकायत करते हैं कि मनरेगा के कारण उन्हें अब ज़्यादा मजदूरी देनी पड़ती है.’’ वहीं तलीमा बताती हैं कि उन्हें अब भी मजदूरी के बदले नक़द नहीं, अनाज ही मिलता है.

कलीमुद्दीन दंपत्ति के अनुसार मनरेगा से अब वे पहले के मुक़ाबले ज़्यादा सुखी हैं. वह उन आशंकाओं से भी वाकिफ़ हैं जो हाल के दिनों में इसके बारे में जताई जा रही हैं.

कलीमुद्दीन कहते हैं, "सुना है कि मनरेगा बंद हो जाएगा. मनरेगा नहीं चलेगा."

STY36010721मनरेगा से क्या है मोदी को दिक्कत?मनरेगा से क्या है मोदी को दिक्कत?मनरेगा में बदलाव की बात पर सिविल सोसायटी में बेचैनी का माहौल है.2014-11-24T19:47:37+05:302014-11-25T10:55:42+05:302014-11-25T10:55:42+05:302014-11-25T10:55:42+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कलीमुद्दीन के अनुसार उन जैसे लाखों लोग मनरेगा को कायम रखने के लिए साथ हैं.

'बच्चों का पेट कैसे भरेंगे'

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

पिछले महीने जन जागरण शक्ति संगठन के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर जाकर वे मनरेगा ख़त्म न करने और मज़दूरी बढ़ाने के लिए आवाज़ भी बुलंद कर चुके हैं.

अगर मनरेगा ख़त्म कर दिया जाए तो आपकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ेगा?

यह पूछे जाने पर अलीमुद्दीन बुझी आवाज़ में कहते हैं, "हमारी बहुत बुरी स्थिति हो जाएगी. हमें ग़ुलाम बनकर रहना पड़ेगा. हम पैसे-पैसे को मोहताज हो जाएंगे."

इस सवाल पर तलीमा कहती हैं, "बच्चे रोएंगे तो हम उनका पेट कैसे भरेंगे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>