कम अंतर वाली सीटें बड़ा अंतर करेंगी?

इमेज स्रोत, Reuters
दिसंबर 2013 के विधानसभा चुनाव के नतीजों को बदले हालात में देखें तो संभावनाओं की कई तस्वीर उभरती दिखती हैं.
भाजपा ने पिछली बार 31 सीटें जीतीं थी और 29 पर वह दूसरे नंबर पर रही थी. एक तरह से पार्टी के पास पाने के लिए बहुत कुछ है और खोने के लिए भी.
बहुमत के लिए

इमेज स्रोत, Ravi Shankar Kumar
कई सीटें ऐसी हैं जहां पार्टी बड़े अंतर से जीती थी और कुछ ऐसी भी थीं जिन्हें वह क़रीबी मुक़ाबले में हारी थी. ज़ाहिर है पार्टी ने इन पर पूरा ज़ोर लगाया होगा.
भाजपा ने पिछली बार दिल्ली कैंट 355 वोट से, विकासपुरी 405 के अंतर से, संगम विहार 777 मतों से, सदर बाज़ार 796 से और मादीपुर 1103 वोट के फासले से गंवा दी थीं. बहुमत के लिए उसे इन्हीं सीटों को जीतना भर था.
मगर राजनीति में हमेशा दो और दो चार नहीं होता और इस बार 'आप' के लिए भी ये सीटें बहुत मायने रखती हैं क्योंकि मतदान बाद के सर्वेक्षणों ने उसके लिए माकूल माहौल बना दिया है.
नतीजे

इमेज स्रोत, Getty
नतीजे बताएंगे कि इन सीटों पर लोगों की राय किस हिसाब से और किसके पक्ष में कितनी बदली है.
आम आदमी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में 28 सीटों पर चुनाव जीती थी और 20 सीटों पर वह दूसरे नंबर पर रही.
इनमें आरके पुरम में हार का अंतर 326, कालकाजी में 2044, राजिंदर नगर में 1796, जनकपुरी में 2644 और करावल नगर में 3083 था.
कांग्रेस की ज़मीन

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी के लिए अगर लहर जैसी कोई बात नहीं हुई तो यह चुनाव उसके लिए वाकई चुनौतीपूर्ण है.
ऐसी कई सीटें हैं जहां दूसरे और तीसरे स्थान के बीच मामूली अंतर है और इससे लगता है कि 'आप' ने पिछले चुनाव में कांग्रेस की ज़मीन पर अच्छी सेंध लगाई थी.
ये सिलसिला अगर इस चुनाव में भी जारी रहा, तो कांग्रेस के लिए मुश्किल भरी स्थिति हो जाएगी जहां उसके विधायकों की संख्या के आठ से आगे बढ़ने की संभावना पर पानी फिर सकता है.
बसपा कहां?

इमेज स्रोत, AFP GETTY
हालांकि पिछली बार कांग्रेस कुल 17 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी पर इन चुनावों में राजनीतिक पंडित उसे गंभीर दावेदार के तौर पर नहीं देख रहे.
मायावती की बसपा दिल्ली में एक अहम राजनीतिक ताकत के तौर पर उभरी थी, लेकिन पिछली बार उसकी भद पिट गई थी.
वह केवल नरेला सीट पर दूसरे नंबर पर रही जहां उसकी हार का अंतर 20 हज़ार से भी ज़्यादा का था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












