आप घोषणापत्र जारी, 15 ख़ास बिंदु

केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया.

घोषणापत्र जारी करते हुए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह उनकी पार्टी के लिए गीता, कुरान और बाइबल की तरह है.

इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों दलों ने लोगों को धोखा दिया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार किरण बेदी को राजधानी की समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

  • जनलोकपाल पास कराएंगे.
  • 20 हज़ार लीटर तक पानी मुफ़्त.
  • 24 घंटे बिजली आधे दामों पर.
  • 12वीं के बाद बच्चों को पढ़ाई के लिए बैंक लोन दिलाएंगे, लोन की गारंटी सरकार लेगी.
  • दिल्ली के गांवों में 20 नए कॉलेज खोले जाएंगे.
  • महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों से निपटने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट. महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोबाइल में ख़ास बटन.
  • हर बस में सिक्योरिटी गार्ड, होम गार्डों की नौकरी पक्की की जाएगी.
  • दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे कम वैट.
  • पूरी दिल्ली में मुफ़्त वाई फ़ाई.
  • 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
  • दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए हाउसिंग स्कीम, मेडिकल योजना.
  • यमुना को साफ कराएंगे.
  • देहाती इलाक़ों में स्टेडियम बनाए जाएंगे.
  • बुजुर्गों के इलाज की ज़िम्मेदारी लेगी सरकार.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>