केजरीवाल का मोदी पर पलटवार

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली चुनाव के बाद सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र कम करने जा रही है.
दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने एक कागज़ लहराते हुए दावा किया कि हरियाणा सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से 58 कर चुका है.
उन्होंने कहा कि वो दिल्ली की सत्ता पर काबिज़ होने के बाद वो राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लड़ेंगे.
<link type="page"><caption> पढ़िए: 'दिल्ली को अस्थिर करने वालों को सबक सिखाओ'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/01/150110_modi_rally_delhi_dp" platform="highweb"/></link>
मोदी ने बिना उनका नाम लिए कहा था "जिन लोगों की मास्टरी धरना देने की है उनको वह काम करने दीजिए. हमारी मास्टरी सरकार चलाने में है इसलिए हमें यह कम सौंपिए."

इमेज स्रोत, Reuters
रैली के बाद केजरीवाल ने अपने 49 दिनों का हवाला देते हुए कहा वो वादे पूरे करेंगे.
केजरीवाल ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने के बयान की याद दिलाते हुए कहा कि "भाजपा औरतों को बच्चा पैदा करने की मशीन समझती है."
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि बीजेपी ने चुनावों से पहले कहा था "बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन अब वे कहते हैं कि लड़कियों को जींस नहीं पहननी चाहिए, मोबाइल उपयोग नहीं करना चाहिए."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












