भारत कभी सेक्युलर नहीं था: शिवसेना

इमेज स्रोत, Other
गणतंत्र दिवस पर अख़बारों में छपे एक विज्ञापन को लेकर विवाद गहरा गया है जिसमें संविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द ग़ायब थे.
विपक्षी कांग्रेस ने जहां इस मुद्दे पर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से सफ़ाई मांगी है, वहीं एनडीए की सहयोगी शिवसेना का कहना है कि भारत कभी सेक्युलर नहीं था.
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, "ये देश कभी सेक्युलर नहीं था. 1947 में विभाजन धर्म के आधार पर हुआ है और पाकिस्तान धर्म के आधार पर बना है. पाकिस्तान मुसलमानों के लिए बना है तो हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए है. तो ये देश सेक्युलर नहीं है."
वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले पर सफाई मांगी है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, "प्रधानमंत्री स्वयं और अपनी सरकार का रुख 'समाजवाद' और 'धर्मनिरपेक्षता' को लेकर स्पष्ट करें जिन पर बार बार संशय उठ रहा है."
मोदी से मांगी सफाई

इमेज स्रोत, PTI
इस पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 'देश सेक्युलर है और हमेशा बना रहेगा.'
उन्होंने कहा कि 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' ये दोनों शब्द संविधान की मूल प्रस्तावना में नहीं थे.
उनके अनुसार, "संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द 1976 में 42वें संशोधन के ज़रिए जोड़े गए थे, क्या इसका ये मतबल है कि इससे पहले की सरकारें सेक्युलर नहीं थीं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












