पढे लिखे हैं जवाब दे देंगे: साक्षी महाराज

साक्षी महाराज

इमेज स्रोत, Press Trust of India

साक्षी महाराज के विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने उनको कारण-बताओ नोटिस जारी किया है लेकिन मंगलवार सुबह साक्षी महाराज ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है.

बीबीसी से बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा कि उन्हें नोटिस के बारे में ख़बर मीडिया से मिली है और अगर ऐसा कोई नोटिस है तो वो उसका उत्तर देंगे.

साक्षी महाराज़ का कहना था, ''हमें नोटिस मिला नहीं है. मीडिया में ही हमने भी देखा. अगर नोटिस मिलेगा तो जवाब देंगे. पढ़े लिखे हैं हम.''

साक्षी महाराज ने कहा था कि हिंदू महिलाओं को अपने धर्म की रक्षा के लिए 'कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए.'

नोटिस में साक्षी महाराज से सफाई मांगी गई है कि विवादित बयान के लिए उनके ख़िलाफ़ क्यों अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की जानी चाहिए.

उन्हें अपनी स्थिति 10 दिनों में स्पष्ट करने को कहा गया है.

इससे पहले पार्टी ने साक्षी महाराज के विवादित बयान से किनारा कर लिया था.

विवादित बयान

नरेंद्र मोदी और अमित शाह

इमेज स्रोत, AP

पार्टी सूत्रों के अनुसार यह नोटिस पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर जारी हुआ है.

अमित शाह ने साक्षी महाराज के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय बताया था.

साक्षी महाराज पिछले साल हुए आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद बने हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>