वाइब्रेंट गुजरात का उद्घाटन करेंगे मोदी

गांधीनगर

इमेज स्रोत, AP

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सातवें वाइब्रंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी सहित कई विदेशी नेता इसमें शिरकत कर रहे हैं.

पेरिस

इमेज स्रोत, Reuters

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हालिया चरमपंथी घटनाओं के विरोध में आज यूनिटी मार्च निकाले जाने की योजना है. इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद समेत 40 से अधिक देशों के नेता शामिल होंगे. इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

हैदर अल अबादी

इमेज स्रोत, Reuters

इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी मिस्र पहुंच रहे हैं जहां सेना ने जेहादी समूहों के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ा है. इराक़ और मिस्र के राजनयिक संबंधों के हिसाब से इस घटनाक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AP

अमरीका के शहर लॉस एंजिल्स में 72वें सालाना गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की घोषणा होने वाली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>