गैंग रेप के मामले में दो कांस्टेबल बर्ख़ास्त

फ़ाइल फ़ोटो, पुलिस

इमेज स्रोत, Reuters File Photo

बदायूं में 14 वर्षीय एक नाबालिग़ लड़की को कथित तौर पर अग़वा कर मूसाझाग पुलिस स्टेशन में उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में पुलिस के दो कांस्टेबलों को बर्ख़ास्त कर दिया गया है.

बदायूं के सीटी एसपी लल्लन सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को पुलिस कांस्टेबल वीर पाल सिंह यादव और अवनीश यादव ने लड़की को उसके घर से अग़वा कर पुलिस स्टेशन ले गए और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया.

इमेज स्रोत, AFP

पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में कड़े क़दम उठाने का आश्वासन दिया है.

ये दोनों पुलिसकर्मी फ़रार है. पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)