बैडमिंटन :श्रीकांत को चौथी वर्ल्ड रैंकिंग

इमेज स्रोत, AFP
युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत ने बैडमिंटन वर्ल्ड फ़डरेशन (बीडब्लूएफ) के पुरुषों की रैंकिंग में चौथा स्थान बनाया है.
गुरुवार को जारी बीडब्लूएफ की रैंकिंग के मुताबिक़ यह उनके करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. इस साल के शुरू में उनकी रैंकिंग 40-45 के आसपास थी.
बीडब्लूएफ की रैंकिंग के शीर्ष पांच में जगह बनाने वाले 21 साल के भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले प्रकाश पादुकोण ने पहली और पुलेला गोपीचंद ने चौथी हासिल की थी. पुलेला गोपीचंद इस समय भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच हैं.
जीत का सिलसिला

इमेज स्रोत, AP
श्रीकांत ने ओलंपिक चैंपियन और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन चीन के लिन दान को दो लगातार गेमों में हराकर चाइना ओपन सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीता था.
इसके बाद उन्होंने हॉंग-कॉंग और दुबई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इससे उनकी रैंकिंग में दो प्वाइंट का उछाल आया था.

इमेज स्रोत, AP
समाचार एजेंसी पीटीआई से के श्रीकांत ने कहा, '' इस साल जब मैंने खेलना शुरू किया तो मैं 40वें स्थान पर था.इसलिए मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच सकूंगा. लेकिन इस सीज़न में मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा रहा.''
पिछले साल अप्रैल में बीडब्लूएफ़ भारतीय शटलर पी कश्यप ने छठवीं रैंकिंग हासिल की थी. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग थी.
क्वालालंपुर में गुरुवार को बीडब्लूएफ की ओर से जारी रैंकिंग में साइना नेहवाल महिलाओं के वर्ग में अपनी चौथा स्थान बनाए हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












