रेलवे का प्राइवेटाइज़ेशन नहीं होगा: मोदी

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि सरकार की भारतीय रेलवे के निजीकरण की कोई मंशा नहीं है.
वाराणसी में स्थित रेलवे इंजन बनाने के कारखाने डीएलडब्ल्यू में भाषण देते हुए उन्होंने कहा, "अफवाह उड़ाई जा रही है कि रेलवे का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है यह बात सरासर गलत है. यह मेरी न तो इच्छा है, न इरादा है न सोच है. रेलवे का प्राइवेटाइजेशन नहीं होने वाला है."

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा, "मैंने सुना कि यहां रेल इंजन का 96 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी होता है. मैंने कहा है कि अब पूरी तरह स्वदेशी इंजन बनाना होगा."
मोदी ने कहा कि देश के चार कोनों में चार रेलवे विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे. उन्होंने रेलवे को स्किल डिवेलेपमेंट के लिए इस्तेमाल करने की बात भी कही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








