मोदी से मिले सलमान!

इमेज स्रोत, Reuters
अभिनेता सलमान ख़ान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की.
सलमान इन दिनों फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं.
एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक़ वे अपनी बहन अर्पिता की शादी का न्यौता देने प्रधानमंत्री निवास पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के दौरान सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा भी थीं. यहां तक कि अलवीरा ने ही मोदी को वेडिंग कार्ड दिया.
बहन की शादी

इमेज स्रोत, AFP
अर्पिता की शादी लंबे अरसे से उनके दोस्त रहे दिल्ली में बसे उद्योगपति आयुष शर्मा के साथ हो रही है.
पुरा ख़ान परिवार जश्न की तैयारियों में जुटा हुआ है. दोनों की शादी हैदराबाद के फ़लकनुमा पैलेस में होनी है. बताया जाता है कि सलमान ख़ान ने इस पूरे होटल को एक हफ़्ते के लिए बुक कर लिया है और इसके लिए तीन करोड़ रुपये चुकाए गए हैं.
ग़ौरतलब है पीएम मोदी ने अपने स्वच्छ भारत अभियान में सलमान को नॉमिनेट किया था. मोदी के कहने पर ही सलमान इस अभियान से जुड़े थे.
इससे पहले भी कई बार इन दो दिग्गजों का सामना हो चुका है गुजरात काइट फ़ेस्टिवल के दौरान भी दोनों की मुलाक़ात हुई थी. तब मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं थे.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












