क्या मोदी से बनारस की उम्मीदें पूरी हुईं?

इमेज स्रोत, Getty
प्रधानमंत्री बनने के लगभग छह महीने बाद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर हैं. शुक्रवार सुबह मोदी बनारस पहुंचे.
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बनारस की एक बड़ी तादाद इस बात को लेकर बहुत उत्साहित थी कि उनके उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी हैं. लोगों को मोदी से बहुत सारी उम्मीदें थीं.

इमेज स्रोत, Manish Khattri
क्या उनकी ये उम्मीदें पूरी हुईं? यही जानने के लिए बीबीसी कुछ स्थानीय लोगों के साथ शुक्रवार सात नवंबर को शाम सात बजे हैंगआउट करने जा रहा है.
<link type="page"><caption> ये हैंगआउट आप यहाँ देख सकेंगे-</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=FRiy7YPU8m0" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=FRiy7YPU8m0" platform="highweb"/></link>
बीबीसी कैंपस हैंगआउट
चुनाव से पहले भी बीबीसी ने बनारस में हैंगआउट करके ये जानने की कोशिश की थी कि लोगों की इस चुनाव से क्या अपेक्षाएँ हैं.
<link type="page"><caption> वह हैंगआउट देखने के लिए यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=VXKiHxO43Qw" platform="highweb"/></link>

जो उम्मीदें बनारस के वोटरों ने नरेंद्र मोदी से रखी थीं, उन्हें जानने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें.
मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट भी जीती थी लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने बनारस के सांसद बने रहने का फ़ैसला किया था और वडोदरा की सीट छोड़ दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












