धन कितना है पता नहीं, लाएंगे पाई-पाई: मोदी

इमेज स्रोत, EPA
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को विदेशों में जमा काले धन की पाई पाई वापस लाने का आश्वासन दिया है.
मोदी ने आकाशवाणी पर 'मन की बात' के ज़रिए देश की जनता तक अपनी बात पहुंचाई.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने सफाई अभियान, काला धन, नशा और विशेष क्षमता वाले बच्चों आदि कई महत्वपूर्ण मसलों पर अपनी बात रखी.
काले धन के बारे में उन्होंने कहा, "किसी को पता नहीं है कि देश का कितना काला धन बाहर है. लेकिन वादा करता हूं कि भारत के गरीबों का पैसा जो बाहर गया है, उसका मैं पाई-पाई वापस ले आऊंगा."
मोदी ने कहा, "काला धन देश में वापस लाने के क्या रास्ते और तरीक़े होंगे, उस पर मत भिन्नता हो सकती है लेकिन आप भरोसा रखें कि मैं अपने प्रयासों में कोई कोताही नहीं बरतूंगा. मैं काला धन लाकर रहूंगा."
आंदोलन

उन्होंने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि सफाई ने एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है.
उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि अब न केवल यात्री ट्रेनों की सफाई पर ध्यान दे रहे हैं, बल्कि छोटे बच्चे भी कूड़ा देखकर उठा लेते हैं.
युवा पीढ़ी के नशे की ओर झुकाव पर चिंता ज़ाहिर करते हुए मोदी ने कहा कि इस विषय पर अगली बार बात करेंगे.
मन की बात का प्रसारण रेडियो और टीवी न्यूज चैनलों पर किया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












