कश्मीर में मोदी, श्रीनगर में सन्नाटा

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीनगर यात्रा के कारण सड़कों पर सन्नाटा है.
    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

दिवाली के दिन भारत प्रशासित कश्मीर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियाचीन ग्लेशियर के दौरे के बाद श्रीनगर पहुँच चुके हैं.

उधर स्थानीय अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सीमारेखा पर गुरुवार सुबह भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के बीच फिर से गोलीबारी हुई.

मोदी दोपहर को बीजेपी कार्यकर्ताओं और बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात करेंगे.

नरेंद्र मोदी श्रीनगर में बने बाढ़ राहत कैंपों को देखने जा सकते हैं. हालांकि सुरक्षा कारणों से अभी इसके बारे में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

कुछ ही हफ़्ते पहले कश्मीर घाटी बाढ़ से जूझ रही थी. कश्मीरी अलगाववादी नेताओं ने श्रीनगर में बंद का आहवान किया है.

पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लाल चौक के आसपास के इलाक़े की पूरी तरह नाक़ेबंदी की गई है.

सड़कें खाली हैं

कश्मीरी अलगाववादी नेताओं यासीन मलिक और सैय्यद अली शाह गीलानी के बंद का असर साफ़ दिख रहा है.

शहर की सड़कें पूरी तरह खाली हैं. सुरक्षा कारणों से पत्रकारों को भी मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है.

कश्मीर में पिछले महीने भीषण बाढ़ आई थी जिससे श्रीनगर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि वे दिवाली के दिन श्रीनगर में बाढ़ पीड़ितों के साथ होंगे.

सियाचिन में मोदी

श्रीनगर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, श्रीनगर में पिछले महीने आई बाढ़ से हज़ारों लोग प्रभावित हुए हैं.

मोदी ने दीवाली पर कश्मीर दौरे की शुरुआत सियाचिन ग्लेशियर से की, जहाँ उन्होंने सैनिकों से मुलाक़ात की.

नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो सियाचिन गए हैं. इससे पहले डॉक्टर मनमोहन सिंह सियाचिन गए थे.

सियाचिन जाने से पहले मोदी ने कहा था, "बहादुर सैनिकों के साथ वक़्त बिताना मेरा सौभाग्य होगा."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>