मोदी के 'मन की बात' को मिली क्लीनचिट

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकाशवाणी पर 'मन की बात' के जरिए जनता को दिए गए संदेश को क्लीन चिट दे दी है.

भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा, "चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री के रेडियो पर दिए गए संदेश 'मन की बात' के प्रसारण में ऐसी कोई बात नजर नहीं आई जो आपत्तिजनक हो, या जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो."

दरअसल चुनाव आयोग ने ये प्रतिक्रिया कांग्रेस की ओर से मोदी के रेडियो संदेश के खिलाफ आई शिकायत पर दी है.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर तीन अक्टूबर को प्रसारित कार्यक्रम 'मन की बात' के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी.

कांग्रेस का कहना है कि रेडियो संदेश देकर प्रधानमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के अवसर पर आकाशवाणी पर 'मन की बात' के तहत देश को संदेश दिया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>