मोदी ने अखिलेश को सफ़ाई मुहिम से जोड़ा

इमेज स्रोत, Press Information Bureau
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बनारस में जाकर गंगा के अस्सी घाट पर सफ़ाई की.
इस मौके पर उन्होंने जिन नौ लोगों को सफ़ाई करने के लिए नामांकित किया है, उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, गायक कैलाश खेर, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ और सुरेश रैना, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत कई लोग शामिल हैं.
उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति सफ़ाई करने के बाद नौ लोगों को नामांकित करता है." इसी के तहत उन्होंने ऐसा किया.

इमेज स्रोत, Getty
मोदी ने उम्मीद जताई कि ये लोग सफ़ाई अभियान में योगदान करेंगे और आगे नौ लोगों को नामांकित करेंगे.
मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छ भारत की मुहिम छेड़ी है.
हालांकि इसे लेकर पिछले दिनों उस वक़्त विवाद भी हुआ जब ऐसी तस्वीरें आईं कि दिल्ली में भाजपा नेताओं के सफ़ाई कार्यक्रम से पहले वहां कूड़ा फैलाया गया था.
मोदी ने कहा कि उन्हें बनारस के सामाजिक संगठनों ने विश्वास दिलाया है कि एक महीने में वो ये घाट साफ़ कर देंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












