बैंक चोरी: 125 फ़ुट लंबी सुरंग कैसे बनी?

संजॉय मजूमदार, सुरंग के अंदर
इमेज कैप्शन, बीबीसी संवाददाता संजॉय मजूमदार चोरों द्वारा खोदी गई सुरंग के अंदर.

हरियाणा में सुरंग खोदकर बैंक में चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.

चोरों ने 125 फ़ुट लंबी सुरंग बनाकर बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

यह घटना हॉलीवुड की फ़िल्म 'ओसेन इलेवन' सरीखी लगती है.

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई चोरी की इस घटना के बारे में जानने के लिए पहुंचे बीबीसी संवाददाता संजॉय मजूमदार.

इस सेंधमारी के लिए बनी सुरंग का वीडियो देखने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.com/news/world-asia-india-29836612" platform="highweb"/></link>

यह घटना हरियाणा के एक छोटे से क़स्बे गोहाना में हुई.

सुरंग

संजॉय मजूमदार सुरंग के अंदर
इमेज कैप्शन, चोरों ने बैंक के लाकरों को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया.

चोरों ने बैंक के पास स्थित एक ख़ाली पड़े मकान से सुरंग खोदनी शुरू की और सुरंग के इस सिरे के पास ही से निकाली मिट्टी का ढेर लगाते रहे.

पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह कहते हैं, "इस मामले को बहुत शातिर तरीक़े से अंजाम दिया गया."

उन्होंने कहा कि अनुमान है कि इस सुरंग को खोदने में चोरों को एक महीने से ज़्यादा का समय लगा होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="htthttps://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="htthttps://www.facebook.com/bbchindi ps://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>