125 फ़ुट की सुरंग बना लूट लिया बैंक

इमेज स्रोत,
हरियाणा की पुलिस उन चोंरों की तलाश कर रही है जिन्होंने रात के समय एक सुरंग के ज़रिए बैंक में दाख़िल होकर लूट को अंजाम दिया.
राज्य में पंजाब नेशनल बैंक की एक ब्रांच के पास ही ख़ाली पड़े एक घर से 125 फ़ुट लम्बी सुरंग बनाकर, इन चोरों ने करोड़ों के गहने और नक़दी लूट ली.
ख़बरों के मुताबिक़ चोर बॉलिवुड फ़िल्म धूम से प्रेरित थे जिसमें इसी तरह की चोरी दिखाई गई थी.
बैंक मेनेजर देवेन्द्र मलिक कहते हैं "ऐसा लगता है कि लुटेरों ने कई दिनों तक कुशल योजना बनाकर इस लूट को अंजाम दिया''
सोनीपत क़स्बे के पुलिस सुपरिटेंडेंट के मुताबिक़ लुटेरों ने 350 से भी ज़्यादा लौकर में से 77 लौकर ख़ाली कर दिए.
इस लूट की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है लेकिन इस मामले में अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
बैंक अधिकारियों का कहना है कि चोरी की गई राशि कितनी है इसका सही अनुमान लगाना अभी बाक़ी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












