अब बैंक डकैती के लिए बुल्डोज़र का सहारा!

- Author, सलीम रिज़वी
- पदनाम, न्यूयॉर्क से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बैंक डकैती के क़िस्से तो आपने ज़रूर सुने होंगे लेकिन बुल्डोज़र के ज़रिए डकैती, वह भी अमरीका के न्यूयॉर्क जैसे शहर में. यह ख़बर थोड़ा हैरान करती है.
जी हां, भीड़भाड़ वाले न्यूयॉर्क शहर में डकैतों ने बुल्डोज़र के ज़रिए एक बैंक की दीवार और दरवाज़ा तोड़ दिया और पैसा निकालने की कोशिश की.
न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि शहर के मेसपेथ इलाके में सुबह तड़के करीब तीन बजे एक बैंक में कुछ अपराधी घुसे. डालने गए इन अपराधियों ने बुल्डोज़र के ज़रिए बैंक की शीशे की दीवार और दरवाज़ा तोड़कर वहां लगी एटीएम मशीन को बैंक से बाहर निकाल लिया.
भारी-भरकम बुल्डोज़र के ज़रिए बैंक की दीवार तो टूट गई, लेकिन डकैतों की लाख कोशिशों के बावजूद डकैत एटीएम मशीन को तोड़कर खोल नहीं पाए.
<link type="page"><caption> डकैत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/pakistan/2012/05/120528_pak_karachi_militants_hc.shtml" platform="highweb"/></link> बैंक के बाहर एटीएम मशीन और बुल्डोज़र दोनों छोड़कर भाग गए. जब <itemMeta>hindi/international/2013/06/130614_complaint_for_looks_rd</itemMeta> पहुंची तो बुल्डोज़र का इंजन चालू था.
पुलिस का कहना है कि डकैतों ने यह बुल्डोज़र पास चल रहे एक इमारत के निर्माण की पार्किंग से चुराया था. वहां भी डकैतों ने 30 फीट ऊंचे गेट का मज़बूत ताला तोड़कर इस दो लाख डॉलर की कीमत के बुल्डोज़र को चुराया था.
'डकैतों ने वाकई बहुत जतन किए'

बैंक के क़रीब ही इमारत के निर्माण कार्य में लगे इस बुल्डोज़र की देखरेख के लिए ज़िम्मेदार मैनेजर डैरन डाउड ने बताया, “उम्मीद है, जल्द ही उन लोगों को पकड़ लिया जाएगा. मेरा तो आधा दिन के काम का नुकसान हो गया, ऊपर से यह बुल्डोज़र भी टूट गया है.”
इमारत में काम करने वाले एक मज़दूर का कहना था कि बुल्डोज़र चलाना कोई आसान काम नहीं है. लगता है कि डकैती में शामिल कोई व्यक्ति बुल्डोज़र चलाने में प्रशिक्षित रहा होगा.
एक अन्य कर्मचारी का कहना था, “यह बड़ी अजीबोग़रीब डकैती है. हमारी गाड़ियां और मशीनें तो चोरी होती रहती हैं लेकिन कभी उनसे बैंक डकैती नहीं की गई.” इलाके में रहने वाले लोग भी इस डकैती से स्तब्ध हैं.
बैंक के करीब ही रहने वाली एक महिला ने बैंक के बाहर तोड़फोड़ देखकर कहा, “इस डकैती के लिए इन डकैतों ने वाकई बहुत जतन किए.”
न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर रेमंड कैली का कहना था, “ये वही डकैत लगते हैं जिन्होंने शहर भर में पिछले कुछ हफ्तों में कम से कम 11 बैंक डकैतियां डाली हैं.”
पुलिस कमिश्नर रेमंड कैली कहते हैं कि दूसरी डकैतियों में भी इसी तरह भारी-भरकम चीज़ों जैसे कार और ट्रक का इस्तेमाल किया जा चुका है.
"इनमें से अधिकतर डकैतियां क्वींस के ही इलाके में हुई हैं. इसके अलावा ब्रुकलिन और मैनहैटन में भी डकैतियां पड़ी हैं, जहां डकैतों ने कार या दूसरे वाहनों का प्रयोग करके बैंक की दीवार या दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश की."
एटीएम तोड़े
<itemMeta>hindi/international/2013/06/130607_newyork_skyline_ia</itemMeta> में हाल के महीनों में <link type="page"><caption> डकैती </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/04/120427_us_somali_rn.shtml" platform="highweb"/></link>की कई वारदात हुई हैं. ऐसे ही एक मामले में ब्रुकलिन के एक बैंक में डकैत कार में ज़ंजीरें बांधकर उससे एटीएम मशीन का दरवाज़ा तोड़ने में कामयाब हो गए थे और नकदी ले उड़े थे.
इसी प्रकार ग्रॉसरी की एक दुकान में लगी एटीएम मशीन को भी कार की मदद से उखाड़ने में अपराधी कामयाब हो गए थे.
ताज़ा मामले में बैंक के अंदर से डकैत कोई नकदी ले गए हैं या नहीं इसकी जांच चल रही है. पुलिस इन्हीं डकैतों को पिछली कई डकैतियों के लिए ज़िम्मेदार मान रही है. पुलिस इलाक़े में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल कर रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












