कान फ़िल्म समारोह से करोड़ों के गहने चोरी

<link type="page"><caption> कान फ़िल्म</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130508_cannes_filmfestival_ks.shtml" platform="highweb"/></link> समारोह में चमकने से पहले ही 5.48 करोड़ रुपए के गहने चोरी हो गए हैं.
फ्रांसीसी पुलिस के अनुसार कान कस्बे में एक होटल से ये गहने चोरी हुए हैं.
यह गहने कान फ़िल्म समारोह में शामिल हो रही शख्सियतों को इस्तेमाल के लिए उधार दिए जाने थे.
<link type="page"><caption> कान फ़िल्म समारोह में बॉलीवुड सितारों की चमक- तस्वीरों में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/05/130516_cannes_festival_photo_gallery_aa.shtml" platform="highweb"/></link>
यह गहने नोवोटेल होटल में मशहूर स्विस जवाहरात कंपनी चोपार्ड के कर्मचारी की तिजोरी से चोरी किए गए.
प्रायोजक

चोपार्ड कान फ़िल्म समारोह के आधिकारिक प्रायोजकों में से एक है.
यह चोरी उसी दिन हुई जिस दिन समारोह में ब्लिंग रिंग नाम की फ़िल्म प्रदर्शित की गई थी.
सोफ़िया कोपोलो द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में एक हाइस्कूल का एक छात्र महत्वपूर्ण लोगों के घरों में कपड़े, जूते और थैले चोरी करता है.
वह चोरी के लिए वही दिन चुनता है जिस दिन ये लोग किसी बड़े समारोह में शामिल हो रहे होते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












