न्यूयॉर्क: मुंह के बल गिरा विमान, 10 घायल

न्यूयॉर्क हवाई जहाज़ दुर्घटना

न्यूयॉर्क के ला गॉर्डिया हवाई अड्डे पर लैंडिंग के समय एक विमान के अगले पहिए के टूटने से हुए हादसे में दस लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं.

हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार छह घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

हवाई अड्डा महाप्रबंधक टॉम बॉस्को ने बताया कि लैशविल से आ रही साउथवेस्ट एयरलाइन की <link type="page"><caption> फ़्लाइट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/06/130613_future_planes_rd.shtml" platform="highweb"/></link> 345 का विमान, बोइंग 737, रनवे से फ़िसल गया था.

आपातकालीन सेवा के वाहनों ने तुरंत जहाज़ को घेर लिया. <link type="page"><caption> हादसे के वक्त</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130710_crash_investigation_dp.shtml" platform="highweb"/></link> जहाज़ में 143 लोग सवार थे.

घबराहट का दौरा

<link type="page"><caption> हवाई</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/04/130409_international_europe_air_turbulence_fma.shtml" platform="highweb"/></link> अड्डे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया.

बॉस्को ने बताया कि लैंडिंग के वक्त जहाज़ का अगला पहिया टूट गया जिससे <link type="page"><caption> विमान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130501_plane_miss_ufo_rd.shtml" platform="highweb"/></link> मुंह के बल रनवे पर फ़िसलता हुआ गया.

न्यूयॉर्क हवाई जहाज़ दुर्घटना
इमेज कैप्शन, हादसा के बाद हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था

उन्होंने बताया कि रनवे की आधी दूरी तक घिसटने के बाद जहाज़ घास पर जाकर रुका.

बॉस्को ने कहा, “हम इस <link type="page"><caption> हादसे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130625_uttrakhand_helicopter_crash_aa.shtml" platform="highweb"/></link> से रनवे को हुए <link type="page"><caption> नुकसान का जायज़ा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130326_laser_at_plane_jailed_aa.shtml" platform="highweb"/></link> ले रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि मंगलवार सुबह तक इसे पूरी तरह खोल दिया जाएगा.”

उन्होंने बताया कि यात्रियों को मुख्य टर्मिनल तक ले जाया गया जहां वह अपने परिवारों से मिले.

अमरीका के संघीय उड्डयन प्रबंधन के अनुसार यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार सोमवार शाम 5.45 (भारतीय समयानुसार रात 10.45) बजे हुआ.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार चार लोगों को घबराहट का दौरा पड़ गया था.

साउथवेस्ट एयरलाइन्स ने एक बयान जारी कर कहा, “सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है और टर्मिनल तक पहुंचा दिया गया है. साउथवेस्ट स्थानीय प्रशासन के साथ पूरा सहयोग कर रही है.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) </bold>