शाही इमाम का शरीफ़ को न्यौता, मोदी को नहीं

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुख़ारी एक बार फिर विवादों में हैं.
वो अगले महीने अपने बेटे को अपना उत्तारधिकारी घोषित करने वाले हैं. इसके लिए होने वाले समारोह में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तो निमंत्रण भेजा है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं.
भारतीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार बुख़ारी ने कहा, "हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा है क्योंकि मेरे पिता के समय से ही उनसे हमारे रिश्ते हैं जबकि मोदी के साथ ऐसा नहीं है और उन्हें हमने नहीं बुलाया है."

इमेज स्रोत, AFP
बुख़ारी ने कहा, "मोदी ने सत्ता में आने के बाद भी मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया है."
19 वर्षीय शुभान को उत्तराधिकारी घोषित करने का समारोह 22 नवंबर को होगा और आमंत्रित मेहमानों के लिए 29 नवंबर को रात्रिभोज रखा गया है.
उधर भारतीय जनता पार्टी ने शाही इमाम के इस क़दम का विरोध किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली का कहना है कि बुख़ारी को सोचना चाहिए कि वो क्या करने जा रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








