वर्षों तक चल सकता है युद्ध: अमरीका

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से बताया है कि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ख़िलाफ़ संघर्ष कई वर्षों तक खिंच सकता है.
बीबीसी के बातचीत में प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने ये भी बताया कि सीरिया में अमरीका के हवाई हमलों से इस्लामिक स्टेट को काफी नुकसान हुआ है.
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ युद्ध में अमरीका को 50 देश साथ देने के लिए तैयार हैं.
इस्लामिक स्टेट के सुन्नी चरमपंथियों ने सीरिया और इराक में काफ़ी हिस्सों पर कब्ज़ा जमाया हुआ है. अमरीका इराक़ पर अब तक करीब 200 हवाई हमले कर चुका है.
मुख्य ठिकाने पर हमला

इमेज स्रोत, AFP
सोमवार को अमरीका ने पहली बार सीरिया में मौजूद इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को निशाना बनाया था.
सीरिया में मौजूद कार्यकर्ताओं के मुताबिक अमरीका के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के करीब 70 चरमपंथी मारे गए, जबकि अल कायदा से संबंधित दूसरे 50 लड़ाकों की भी मौत हुई है.
इसके अलावा इस हमले में आठ आम लोगों की भी मौत हुई है.
जॉन किर्बी के मुताबिक सीरिया पर हुए हवाई हमले अपने उद्देश्य में कामयाब रहे. उन्होंने कहा, " निशाना वही लगा है जहां हम लगाना चाहते थे."

इमेज स्रोत, EPA
उत्तरी पूर्वी सीरिया के रक़्क़ा में इस्लामिक स्टेट का अहम मुख्यालय है. अमरीका ने इसी शहर पर हवाई हमले किए हैं.
स्थानीय नागिरक अबू युसूफ़ ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया है कि चरमपंथी अब ख़ुद को बचाने में जुट गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












