आईएस के ख़िलाफ़ एकजुट है अमरीका: ओबामा

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Getty

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया के उदारवादी विद्रोहियों को 50 करोड़ डॉलर की मदद की योजना को संसद मिले समर्थन ने दुनिया को दिखा दिया है कि इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अमरीका एक है.

ओबामा इस योजना को अमरीकी का अनुमोदन मिलने के बाद बोल रहे थे. प्रतिनिधिसभा इस योजना को एक दिन पहले ही पारित कर चुकी है.

अमरीकी लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को इराक़ में आईएस के ठिकानों पर हमला जारी रखा.

अमरीका अब सीरिया पर भी हवाई हमले कर सकता है. लेकिन ओबामा ने किसी भी देश में ज़मीनी कार्रवाई न करने का भरोसा दिया है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''मध्य-पूर्व में अमरीकी सैनिकों की ज़मीनी लड़ाई के बिना हम अपने सहयोगियों के साथ मिल कर आईएसआईएल को तबाह कर सकते हैं.''

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी कहा था कि वो जिहादियों से लड़ने के लिए इराक़ सरकार की हवाई सहयोग की अपील से सहमत हैं. लेकिन वो सीरिया में ऐसा नहीं चाहते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>