ओबामा की सीरिया योजना को मिली मंज़ूरी

फ्लोरिडा में आईएस पर भाषण देते राष्ट्रपति बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Getty

अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ रहे सीरिया के उदारवादियों को हथियार और प्रशिक्षण देने की राष्ट्रपति बराक ओबामा की योजना को मंजूरी दे दी है.

रिपब्लिकन सदस्यों के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में यह प्रस्ताव पारित हो गया. सीनेट में भी इसके पारित हो जाने की उम्मीद है.

राष्ट्रपति ने यह दोहराया है कि अमरीकी सैनिक इराक़ में ज़मीनी कार्रवाई नहीं करेंगे, उनके यह कहने के बाद ही यह प्रस्ताव पारित हुआ है.

आईएस पर कार्रवाई

मध्य अगस्त के बाद से अब तक अमरीका ने सीरिया में आईएस के खिलाफ 174 हवाई हमले किए हैं.

आईएस का सीरिया और इराक़ के बड़े हिस्से पर नियंत्रण है.

अमरीकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक़ मंगलवार और बुधवार को अमरीकी सुरक्षा बलों ने इराक़ के इरबिल में किए हवाई हमले में आईएस के दो हथियारबंद वाहनों और बग़दाद में कई इकाइयों को नष्ट कर दिया.

ओबामा की सीरिया में इसी तरह के हमले कर आईएस का मुक़ाबला करने के लिए 40 देशों का एक गठबंधन बनाने की योजना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>