भारत-चीन रिश्ते की पांच ख़ास बातें

मोदी और शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, PIB

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पत्नी पेंग लियुआन के साथ जब बुधवार को अहमदाबाद पहुँचेंगे तो दोनों देश कई मुद्दों पर अपना रुख़ तय कर चुके होंगे.

इन मुद्दों में वे बातें भी होंगी जो दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकती हैं और वे चीजें भी होंगी जिनकी वजह से दोनों के संबंधों में खटास आती रहती है.

शी जिनपिंग के भारत दौरे से जुड़ी पांच बातें:

1. सॉफ़्ट डिप्लोमेसी

शी की पत्नी पेंग चीन में एक लोकप्रिय गायिका हैं और वह दोनों देशों के रिश्तों में कुछ योगदान कर सकती हैं.

उनके साथ चीन में बने मोबाइल फोन और दूसरे सामान होंगे जो वह अन्य देशों की यात्रा के दौरान पेश करती रहती हैं.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन

इमेज स्रोत, Reuters

वह अहमदाबाद के गांधी आश्रम जा सकती हैं और अगर ऐसा हुआ तो पिछले उदाहरणों के उलट होगा.

अतीत में चीनी नेता दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को दोहराने के लिए बौद्ध केंद्रों को चुनते रहे हैं.

2. भारत एक ग्राहक

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती एक महिला

इमेज स्रोत, AFP

चीन में मज़दूरी की बढ़ती दर और ज़मीन की छलांग मारती कीमतों ने तकनीक पर कम निर्भर उद्योगों के लिए घाटे की स्थिति ला दी है.

चीन से कई कंपनियां बाहर निकलकर वियतनाम जाने की जुगत में हैं. लेकिन वियतनाम के साथ सीमा विवाद ने उनके लिए ऐसा करना बहुत मुश्किल कर दिया है.

कम कीमत और कुशल कारीगरों की वजह से भारत एक अच्छे अवसर की पेशकश करता है.

भारत को बेहतर बुनियादी ढांचा और माली मदद की दरकार है. चीन इस फासले को भरना चाहता है.

3. भारत के साथ सीमा विवाद

शी जिनपिंग और मोदी

इमेज स्रोत, AFP

चीन की छवि ऐसे देश की बन गई है जो अपने पड़ोसियों को साथ लेकर नहीं चल सकता है.

जापान, वियतनाम, मलेशिया, फिलीपींस और भारत के साथ उसका सीमा विवाद है. भारत के साथ किसी समझौते पर पहुँचने से चीन की छवि बेहतर होगी.

चीन की महत्वाकांक्षा हिंद महासागर से खुद को जोड़ने की है और भारत के साथ उसका सीमा विवाद इसके आड़े आ रहा है.

4. भारतः दलाई लामा का घर

दलाई लामा

इमेज स्रोत, AP

चीन की सबसे बड़ी राजनीतिक समस्याओं में से एक तिब्बतियों का आंदोलन है.

उसे लगता है कि भारत में रहकर दलाई लामा उसके यहां अलगाववादी आंदोलन को हवा दे रहे हैं.

चीन इसे उसके आंतरिक मामलों में दखल के तौर पर देखता है. उसकी मंशा मौजूदा तिब्बती नेतृत्व की मृत्यु के बाद नए नेता की घोषणा करने की है.

लेकिन उसे डर है कि भारत में मौजूद तिब्बती समुदाय नए अवतार की घोषणा करके उसकी कोशिशों पर पानी फेर सकता है.

5. भारत का नेतृत्व

मोदी कश्मीर यात्रा के दौरान

इमेज स्रोत, Reuters

जब नरेंद्र मोदी को अमरीका ने वीज़ा देने से इनकार कर दिया था और पश्चिमी देशों ने भी उनसे दूरी बना ली थी तब चीन ने मोदी का स्वागत किया था.

अगले तीन दिनों में मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात के दौरान इस बात से फ़र्क पड़ सकता है.

लेकिन मोदी ने कई मौकों पर उन्होंने अपने विचार खुलकर रखे हैं.

चुनाव प्रचार के वक्त अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर उन्होंने चीन को विस्तारवादी नीतियां छोड़ने के लिए कहा था.

मोदी शपथ ग्रहण के वक्त तिब्बत के निर्वासित सरकार के नेताओं को न्यौता देकर और वाराणसी के विकास की चाभी जापान को देकर चीन को चौंका चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>