चीनी राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा टला

शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान यात्रा टाल दी है.

मंत्रालय का कहना है कि 'पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक हालात' देखते हुए यात्रा स्थगित की गई है और चीन के राष्ट्रपति की यात्रा का नया कार्यक्रम 'जल्द से जल्द' तय किया जाएगा.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पिछले तीन हफ़्ते से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं और कुछ मौक़ों पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी हुई है.

दूसरा झटका

श्रीलंका के राष्ट्रपति महेंदा राजपक्षे की पाकिस्तान यात्रा भी पिछले महीने इन्हीं वजहों से रद्द कर दी गई थी.

ख़बरों के मुताबिक़ पाकिस्तानी राष्ट्रपति नवाज़ शरीफ़ को चीनी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान लगभग 3,400 करोड़ डॉलर के व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद थी.

इमरान ख़ान और क़ादरी

इमेज स्रोत, AP

चीन के तरफ़ से अभी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान और पाकिस्तानी अवामी तहरीक के नेता ताहिरुल क़ादरी सरकार के इस्तीफ़े की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>