माँ पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप

जबल पुलिस प्रेस कांफ्रेंस

इमेज स्रोत, SANJEEV CHOUDHARI

    • Author, संजीव चौधरी
    • पदनाम, जबलपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

जबलपुर पुलिस ने एक महिला को अपनी ही मासूम बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

जबलपुर रेंज के आईजी (पुलिस) उपेन्द्र जैन ने बताया कि शहर के एक संपन्न व्यापारी की इस पत्नी के बार-बार बयान बदलने से पुलिस को शक हुआ.

उस महिला ने पुलिस से अपनी छह माह की बेटी के अपहरण की शिकायत की थी.

जबलपुर के डीआईजी मकरंद देउस्कर ने बताया कि अब महिला ने हत्या की बात मान ली है.

देउस्कर के अनुसार, ''उन्होंने बताया कि हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने साढ़े तीन साल के बेटे की परवरिश ठीक से नहीं कर पा रही थीं.''

सीसीटीवी फ़ुटेज

पुलिस अब बच्ची के अवशेष के डीएनए और डॉटम टेस्ट कराएगी. डॉटम टेस्ट से पता चल सकेगा कि बच्ची को फेंकने से पहले उसकी दम घोंटकर हत्या तो नहीं की गई थी.

पुलिस के अनुसार, महिला ने बच्ची को बरगी हिल्स के हनुमान मंदिर से तकरीबन 200 मीटर दूर नाले में फेंका था.

पुलिस के मुताबिक़, सात सितंबर को उस महिला की तस्वीरें सीसीटीवी फ़ुटेज में भी कैद हुई हैं, जिसमें वो पहले बच्ची को ले जाते हुए दिखीं और उसी फ़ुटेज में अकेले लौटते हुए दिखाई दीं.

पुलिस ने बताया कि पांच वर्ष पहले भी ऋतु को एक बेटी हुई थी जिसकी पंद्रह दिनों में ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>