बच्ची ने मौत के मुँह से छीनी ज़िंदगी

इमेज स्रोत, AP
जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत सात साल की एक स्कूली बच्ची के लिए पूरी तरह सच साबित हुई.
यह बच्ची लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. सीतापुर के नेवराजपुर गाँव में बच्ची के चाचा-चाची ने कथित तौर पर गला दबाकर उसको मारने का प्रयास किया. इसके बाद वे बच्ची को मिट्टी में गाड़ कर चले गए थे.
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने बताया कि सोमवार को जब कुछ गाँव वालों ने एक बच्ची को रोते हुए पाया तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
इसके बाद बच्ची को अस्पताल में कुछ घंटे उपचार के लिए रखना पड़ा.
'मिट्टी हटाकर निकली बच्ची'
पुलिस अधीक्षक कृष्ण ने कहा, "जब बच्ची को होश आया और बदन में थोड़ी ताक़त आई तो वह मिट्टी हटाकर निकल आई और ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी."
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, "भाग्यवश जल्दी में लड़की के चाचा-चाची गहरा गड्ढा नहीं खोद पाए थे इस वजह से उसे बाहर निकलने में परेशानी नहीं हुई."
बच्ची की मां के बारे में पुलिस को पड़ोसी सिर्फ़ इतना ही बता सके कि वह 20 अगस्त को यहां से किसी के साथ चली गई थी.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अब बच्ची अपनी दादी और मामा के संरक्षण में है और चाचा-चाची और मां की तलाश जारी है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












