युवक ने पूर्व प्रेमिका का 'गला काटा'

प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हाल के समय में महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को लेकर व्यापक प्रदर्शन होते रहे हैं
    • Author, शिव जोशी
    • पदनाम, देहरादून से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

उत्तराखंड में पुलिस के मुताबिक़ एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी. युवती ने उस पर रेप का केस दर्ज कराया था.

नैनीताल ज़िले की रामनगर तहसील के वीरपुर लच्छी गांव में ये घटना शनिवार रात की है.

रविवार शाम को पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार कर लिया.

नैनीताल के सीओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि हरि सिंह उर्फ़ बब्लू नाम के युवक ने लड़की को जंगल में बुलाया और उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

पुलिस के अनुसार लड़की और युवक के बीच पहले से संबंध था, लेकिन बाद में अनबन होने के बाद लड़की ने युवक पर रेप का केस दर्ज करा दिया था.

शादी से युवक के इनकार के बाद ही युवती ने धारा 376 के तहत मुक़दमा दर्ज कराया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>