रेप केस की सुनवाई में सो गए जज साहब

इमेज स्रोत, AFP
बलात्कार के एक मामले की सुनवाई के दौरान जज साहब को नींद आ गई. वकीलों ने उनके ख़िलाफ़ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई और अब उनके ख़िलाफ़ जांच बैठा दी गई है.
मानचेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के पहले दिन रिकॉर्डर के रूप में मौजूद जज फिलिप कैटन के ख़िलाफ़ वकीलों की शिकायत के बाद सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है.
अब इस मामले की नए सिरे से सुनवाई की जाएगी.
न्यायिक आचार संहिता जांच कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.
कैटन एक रिकॉर्डर हैं. रिकॉर्डर एक वकील होता है जो साल में 15 से 30 दिन तक जज के रूप में बैठता है.
यदि कैटन को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है तो लॉर्ड चांसलर और लॉर्ड चीफ़ जस्टिस अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे.
जिस मामले की कैटन सुनवाई कर रहे थे उसमें एक व्यक्ति पर एक बच्चे के साथ बलात्कार और बच्चों के ख़िलाफ़ अन्य यौन दुर्व्यवहार का मामला चल रहा था.
क्राउन प्रासिक्यूशन सर्विस ने कहा है कि इस मामले को फिर से सूचीबद्ध किया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












