'पैसे लेकर रेप की शिकायत वापस ले लो'

केंद्र सरकार में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री निहाल चंद मेघवाल पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि उन्हें पैसे का लालच देकर शिकायत वापस लेने को कहा जा रहा है.
दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, "अभियुक्तों की ओर से मेरे घर आदमी भेजे गए और मुझे फोन कर कहा गया कि पैसे ले लो या हम तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे, पर शिकायत वापस ले लो."
महिला के मुताबिक उन्हें धमकी भी दी गई, "शिकायत में से नाम हटवा दो, वर्ना अच्छा नहीं होगा."
लेकिन निहाल चंद के वकील अश्विनी वोहरा ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है.
बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "महिला झूठ बोल रही है क्योंकि जब मामला अदालत में चल रहा है तो फिर किसी ये सब करने की क्या ज़रूरत है."
सीबीआई जांच
निहाल चंद भी बलात्कार के आरोपों को ग़लत बताते आए हैं.
विपक्षी कांग्रेस और महिला संगठनों की मांग के बावजूद वो इस्तीफ़ा देने से इनकार कर चुके हैं.
इस महिला ने निहाल चंद मेघवाल सहित 17 लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया है, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश होने का समन भेजा गया है.
महिला ने अब मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है.

इमेज स्रोत, pib
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति उन्हें जबरन नशीला पदार्थ देते थे और कई पुरुषों से उनका बलात्कार करवाते थे.
साल 2011 में की गई इस शिकायत में महिला के पति ओम प्रकाश और केंद्रीय मंत्री निहाल चंद मेघवाल के अलावा 15 लोगों के नाम शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












