बदायूँ में लड़कियों से रेप नहीं हुआः सीबीआई

सीबीआई का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बदायूँ में दलित किशोरियों से कथित बलात्कार के बाद पेड़ से लटकाए जाने के मामले में फ़ॉरेंसिक जाँच में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है.
केंद्रीय जांच एजेंसी की प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने बीबीसी को बताया, "सीडीएफ़डी की फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट में लड़कियों के साथ यौन हिंसा का कोई सबूत नहीं मिला है."
ख़बरें आ रही है कि सीबीआई अब लड़कियों के शवों को क़ब्र से निकालकर दोबारा जाँच नहीं करेगी.

फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट एक तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड को भेजी गई है जिसके फ़ैसले के बाद सीबीआई इस मामले को आम कर सकती है.
इस मामले में पाँच युवक जेल में हैं.
युवतियों के परिजनों ने इन लोगों पर बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








