मुरादाबाद कांड: बलात्कार की पुष्टि नहीं

इमेज स्रोत, AP
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में पेड़ से लटकी मिली लड़की के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मौत की पुष्टि हुई है लेकिन बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है.
उत्तर प्रदेश के आई जी क़ानून व्यवस्था अमरेंद्र सेंगर ने बताया, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मौत की पुष्टि हुई है. बलात्कार के लक्षण नज़र नहीं आए हैं. अभी बलात्कार की पुष्टि नहीं की जा सकती है."
उन्होंने बताया, "पीड़ित परिवार ने दो लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ करवाई है जिनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है. एक की तलाश जारी है. आरोपी युवक दूसरी जाति के हैं."
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बीबीसी को बताया कि ज़िला मुख्यालय से 50 किमी दूर ठाकुरद्वारा में यह घटना बुधवार रात को घटी.
<link type="page"><caption> अखिलेश ने मीडिया पर साधा निशाना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/06/140603_akhilesh_attack_media_sk.shtml" platform="highweb"/></link>
ठाकुरद्वारा के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि लड़की की उम्र 19 वर्ष है और उसका संबंध अन्य पिछड़ा वर्ग (यादव) से है.
पुलिस के अनुसार, वह रात 10 बजे घर से बाहर निकली. सुबह परिजनों को लड़की का शव एक पेड़ से टंगा मिला.
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के कई मामले सामने आए हैं जिससे राज्य की अखिलेश यादव सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है.
'बदायूं' और भी
गत महीने की 27 तारीख़ को <link type="page"><caption> बदायूं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140529_girl_gang_raped_hanged_sn.shtml" platform="highweb"/></link> में दो चचेरी बहनों को बलात्कार के बाद गांव के पास ही एक बग़ीचे में आम के पेड़ से लटका दिया गया था.
हालांकि बाद में राज्य पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि दो में से केवल एक बहन के साथ बलात्कार हुआ था, दूसरी के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन परिजन पुलिस के इस दावे को ख़ारिज करते हैं.
परिजनों के अनुसार उन्होंने इसकी सूचना ग़ायब होने की रात को ही पुलिस को दे दी थी लेकिन उनके अनुसार कार्रवाई करने की बजाय उन्हें भगा दिया गया.
इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस वारदात के बाद परिजनों ने राज्य पुलिस पर अविश्वास जताते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया था.
इसे लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की ख़ासी आलोचना हो रही है. बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
इस घटना को लेकर हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले के तरकुलवा में पति-पत्नी की लाश पेड़ से लटकी पाई गई.
इसके कुछ ही दिन बाद, बुधवार को <link type="page"><caption> बहराइच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/06/140611_bahraich_women_death_case_vs.shtml" platform="highweb"/></link> ज़िले में एक महिला का शव पेड़ से लटका पाया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












