असम: पेड़ से लटकी मिली दो किशोरियां

इमेज स्रोत,

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में अधिकारियों के मुताबिक दो किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिले हैं.

ये घटना बांग्लादेश सीमा से सटे करीमगंज ज़िले की है जहां बुधवार को ग़ायब हुई दो लड़कियों के शव गुरुवार को एक ही रस्सी से लटके मिले.

पुलिस के मुताबिक दोनों ही लड़कियों की उम्र क़रीब 16 साल है और दोनों ने ही पढ़ाई छोड़ दी थी.

करीमगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीके नाथ ने बीबीसी को बताया, "एफ़आईआर दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम फ़ोरेंसिक जाँच कराई गई है. हमें आज रिपोर्टें मिल जाएंगी."

उन्होंने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक बलात्कार जैसे आरोपों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर मामले की जाँच की जा रही है.

घटना बांग्लादेश सीमा से क़रीब तीन सौ मीटर दूर बसे काबुलपुंजी गाँव की हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>