सात लोगों को मारने वाला बाघ मारा गया

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
- Author, आश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
महाराष्ट्र के चंद्रपुर ज़िले में छह महीनों में सात लोगों की जान लेने वाला बाघ मारा गया.
मंगलवार शाम को वन और पुलिस विभाग के लोगों ने उसे मार दिया.
महाराष्ट्र के मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) सर्जन भगत ने बीबीसी से कहा, "बाघ की दहशत की वजह से यहाँ के लोग और नेता उसे मारने की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए बाघ को मारने का आदेश दिया गया."
वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के मुकेश भंदककर, इस बाघ को ढूंढ़ने में पुलिस और वन विभाग की मदद कर रहे थे.
लोगों को मिली राहत
भंदककर ने बताया, ''दो-दो शार्प शूटर्स की तीन टीमें बनाई गई थीं. ये टीमें मंगलवार सुबह से बाघ की तलाश कर रही थीं. शाम पांच बजे के करीब यह बाघ आंबेधनोरा गाँव के पास दिखा. इसके बाद पुलिस के जवानों ने उसे क़रीब साढ़े छह बजे मार दिया.''
बाघ के मारे जाने के बाद पोम्भुर्ना गाँव के निवासी संजय मुरंडे ने बताया, "इलाके के आठ गाँव इस बाघ की दहशत में थे. अब हम चैन की सांस ले सकते हैं."
'नरभक्षी नहीं'
मध्य चांदा वन विभाग के उप वन संरक्षक गजेंद्र हिरे ने बताया, "इस बाघ ने सात लोगों को मारा था. लेकिन उसे नरभक्षक नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उसने अपने किसी भी शिकार को खाया नहीं था."
उन्होंने कहा कि ये सभी हमले उस समय हुए जब गाँव के लोग किसी न किसी काम से जंगल में गए थे.

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
उन्होंने बताया कि पहले उसे बेहोश कर किसी और इलाक़े में छोड़ने की योजना बनाई गई थी लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली.
चंद्रपुर के ग्रीन प्लैनेट सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश चोपने ने बाघ को मारने का विरोध करते हुए कहा कि इस मसले को और परिपक्व तरीके से हल किया जा सकता था. बाघ को मारना कोई स्थायी समाधान नहीं हो सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












