गंभीर, युवराज बाहर, पठान की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक दिवसीय मैचों की चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और युवराज सिंह को टीम से बाहर रखा गया है.
जबकि हरफनमौला इरफान पठान जून 2013 में इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाली इस श्रृंखला से मैदान पर अपनी वापसी करेंगे.
हालांकि कैंसर से जंग जीतने के बाद युवराज सिंह ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाटकीय वापसी की थी.
लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अपने तीन एकदिवसीय मैचों में युवराज कुल 34 रन ही बना पाए थे.
इस क्रिकेट सीज़न में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में उनका योगदान 126 रनों का था.
धोनी की कमान वाली इस टीम में मुरली विजय एक मात्र विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं.
हालांकि कहा जा रहा है कि दिनेश कार्तिक से भी खेल की शुरुआत कराई जा सकती है.
गंभीर की जगह शिखर
दिनेश कार्तिक तीन सालों तक टीम से बाहर रहने के बाद वापस कर रहे हैं.
वापसी करने वालों में कार्तिक के अलावा उमेश यादव भी हैं.
दिनेश को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से मौका दिया है जबकि उमेश पिछली बार घायल होने की वजह से टीम से बाहर रखे गए थे.
गंभीर भी हाल के एक दिवसीय मैचों में अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहे.
पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर ने 34 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 127 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में अपने उम्दा प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले शिखर धवन भी 15 खिलाड़ियों के स्क्वैड में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
दिल्ली के शिखर धवन को टीम में गौतम गंभीर की जगह दी गई है.
गेंदबाजी का दारोमदार
शिखर ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू करते हुए सबसे तेज शतक बनाकर टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी थी.
शिखर ने आईपीएल में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है.

पिछली टीम में रहे चेतेश्वर पुजारा भी घायल होने की वजह से स्क्वैड में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए.
टीम की गेंदबाजी का दारोमदार काफी हद तक इंशांत शर्मा पर होगा.
अंतिम 15
15 सदस्यों की टीम इस प्रकार है. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान सह विकेट कीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रवींद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, अमित मिश्र, विनय कुमार.
आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के ठीक बाद होने वाले वेस्ट इंडीज दौरे के लिए चयन समिति ने 21 संभावित खिलाड़ियों के नाम भी जारी किए हैं जिनमें मनोज तिवारी, प्रवीण कुमार, मोहम्मद शामी, अम्बति रयाडु, राहुल शर्मा और गौतम गंभीर हैं.












