सलमान पर चलेगा गैरइरादतन हत्या का मुकदमा

सलमान खान
इमेज कैप्शन, गैर इरादतन हत्या के मुकदमे का सामना करेंगे सलमान.

मुंबई के एक 'हिट एंड रन' केस में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को बड़ा झटका लगा है.

मुंबई की एक अदालत ने साल 2002 के इस मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का मामला चलाने का फैसला सुनाया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अदालत ने महाराष्ट्र सरकार की अपील स्वीकार करते हुए सलमान पर आईपीसी की धारा 304(2) के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.

इस समय सलमान पर धारा 304(1) के अंतर्गत लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला चल रहा था. जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा दो साल तक की सजा हो सकती थी.

सेक्शन 304 (2) के तहत अगर आरोप साबित होते हैं तो सलमान को दस साल तक की सजा हो सकती है.

क्या है मामला

गुरुवार के फैसले के बाद अपराध की गंभीरता के मद्देनजर इसकी सुनवाई सेशन कोर्ट में की जाएगी.

सलमान के वकील दीपेश मेहता ने कहा, “सलमान को 11 फरवरी के दिन सेशन कोर्ट के समक्ष पेश होना होगा.”

28 सितंबर, 2002 के दिन मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में एक टोयटा लैंड क्रूजर ने एक बेकरी को रौंद दिया था. सलमान पर घटना के समय उस गाड़ी को चलाने का आरोप है.

घटना में बेकरी के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की मृत्यु और चार लोग घायल हो गए थे.

बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष 2006 में सलमान के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई थी.