ताज महल, चांदनी रात और साइकिल की सवारी

इमेज स्रोत, BBC World Service
ताजमहल के प्रशंसक जल्द ही चांदनी रात में साइकिल की सवारी से इस ऐताहासिक स्थल का आनंद उठा पाएंगे.
पर्यावरण-पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 'ताज नेचर वॉक प्रोजेक्ट' पर काम कर रही है. इसमें रात को सफेद संगमरमर की बनी इस इमारत को देखने के लिए आठ किलोमीटर लंबा साइकिल रास्ता बनाना शामिल है.
इसके अलावा मुमताज पर्यावरण पार्क विकसित करने और साथ ही ऊंट सफारी और यमुना नदी में नौकायान की सुविधाएं मुहैया कराने की योजना भी है.
आधिकारिक सूत्रों को मुताबिक बुधवार को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने एक बैठक में इस मामले पर चर्चा की.
इस बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से एक महीने के अंदर योजना की रिपोर्ट तैयार करने और वन विभाग के अधिकारियों से अनुमति लेने का निर्देश दिया जिसमें लैंडस्केपिंग योजना, जल प्रबंधन और पक्षियों के प्राकृतिक निवास-स्थल शामिल हों.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले महीने अधिकारियों से ताज प्रकृति पार्क की योजना बनाने के लिए कहा था.








