मौलाना आज़ाद जो आख़िर तक भारत विभाजन रोकने की कोशिश करते रहे - विवेचना

मौलाना आज़ाद

इमेज स्रोत, Aleph Book Company

    • Author, रेहान फ़ज़ल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अपने जीवन के शुरुआती सालों में ही मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने इतना नाम कमा लिया था कि सरोजिनी नायडू ने उनके बारे में कहा था, "आज़ाद जिस दिन पैदा हुए थे उसी दिन वो 50 साल के हो गए थे."

जब वो बच्चे थे तो वो एक ऊंचे मंच पर खड़े होकर भाषण देते थे और अपनी बहनों से कहते थे कि वो उन्हें घेरकर उनके भाषण पर ताली बजाएं. फिर वो मंच से उतरकर नेताओं की तरह धीरे-धीरे चलते थे.

आज़ाद का पूरा नाम था- अबुल कलाम मोहिउद्दीन अहमद.

उनका जन्म सऊदी अरब में मक्का में हुआ था. उनके पिता ख़ैरुद्दीन 1857 के विद्रोह से पहले सऊदी अरब चल गए थे. वहां उन्होंने 30 साल बिताए थे. वो अरबी भाषा के बहुत बड़े जानकार और इस्लामी धर्मग्रंथों के विद्वान बन गए थे.

सऊदी अरब में उन्होंने एक नहर की मरम्मत में मदद की थी, अरबी में एक क़िताब लिखी थी और अरब की ही एक महिला आलिया से शादी की थी.

ख़ैरुद्दीन अपने परिवार सहित 1895 में भारत वापस लौटकर कलकत्ता में बस गए थे. आज़ाद ने किसी स्कूल, मदरसे या विश्वविद्यालय में शिक्षा नहीं ली थी. उन्होंने सारी पढ़ाई घर पर ही की थी और उनके पिता उनके पहले शिक्षक थे. जब आज़ाद 11 साल के थे तभी उनकी माँ का देहांत हो गया था और उसके 11 साल बाद उनके पिता भी चल बसे थे.

जवानी के दिनों में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

इमेज स्रोत, OXFORD UNIVERSITY PRESS

इमेज कैप्शन, जवानी के दिनों में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

मुस्लिम नेता कहलाना पसंद नहीं था आज़ाद को

आज़ाद बहुत बड़े राष्ट्रवादी थे. महात्मा गाँधी से उनकी पहली मुलाक़ात 18 जनवरी, 1920 को हुई थी. आज़ादी की लड़ाई में उनकी भूमिका की शुरुआत ख़िलाफ़त आंदोलन से हुई थी. साल 1923 में उन्हें पहली बार कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया.

1940 में वो एक बार फिर कांग्रेस के अध्यक्ष बने.

हाल ही में आज़ाद की जीवनी लिखने वाले सैयद इरफ़ान हबीब लिखते हैं, "आज़ाद, हकीम अजमल ख़ाँ, डाक्टर एमए अंसारी, खान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान और हसरत मोहानी जैसे नेताओं की श्रेणी मे आते थे जो अपने-आप को मुस्लिम नेता कहलाना पसंद नहीं करते थे."

मौलाना आज़ाद

इमेज स्रोत, Aleph Book Company

सैयद इरफ़ान हबीब लिखते हैं, "निजी जीवन में ये सभी समर्पित मुस्लिम थे लेकिन ख़िलाफ़त आंदोलन के अलावा उन्होंने सार्वजनिक जीवन में अपने धर्म को कभी सामने नहीं आने दिया."

अबुल कलाम आज़ाद ने क़ुरान का उर्दू में अनुवाद करने का बीड़ा उठाया. 1929 तक उन्होंने क़ुरान के 30 अध्यायों में से 18 का उर्दू में अनुवाद कर डाला था.

मोहम्मद अली जिन्ना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली जिन्ना

आज़ाद के प्रति मोहम्मद अली जिन्ना की तल्ख़ी

जब आज़ाद दूसरी बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने, तब तक मोहम्मद अली जिन्ना की अलग मुस्लिम राष्ट्र बनाने की मांग ज़ोर पकड़ चुकी थी. जिन्ना ने मुसलमानों से कहना शुरू कर दिया था कि वो गोरे हुक्मरानों को हिंदू हुक्मरानों से बदलने की ग़लती न करें.

जिन्ना को समझाने की ज़िम्मेदारी आज़ाद को सौंपी गई कि हिंदुओं और मुसलमानों के सैकड़ों सालों तक साथ रहने के बाद अलग होने की मांग सकारात्मक नहीं होगी.

आज़ाद के प्रति जिन्ना की तल्ख़ी इतनी थी कि उन्होंने उन्हें पत्र लिखकर कहा, "मैं आपके साथ न तो कोई बात करना चाहता हूँ और न ही कोई पत्राचार. आप भारतीय मुसलमानों का विश्वास खो चुके हैं. क्या आपको इस बात का अंदाज़ा है कि कांग्रेस ने आपको दिखावटी मुसलमान अध्यक्ष बनाया है? आप न तो मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करते हैं और न ही हिंदुओं का. अगर आप में ज़रा भी आत्मसम्मान है तो आप कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए."

महात्मा गांधी के साथ महादेव देसाई (दाएं)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महात्मा गांधी के साथ महादेव देसाई (दाएं)

आज़ाद ने जिन्ना के पत्र का सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने जिन्ना के इस तर्क का प्रतिवाद ज़रूर किया, "हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग सभ्यताएं हैं और उनके महाकाव्य और नायक अलग-अलग हैं और अक्सर एक समुदाय के नायक दूसरे समुदाय के ख़लनायक हैं."

महादेव देसाई ने आज़ाद की जीवनी में लिखा, "आज़ाद ने कहा कि हज़ार साल पहले नियति ने हिंदुओं और मुसलमानों को साथ आने का मौक़ा दिया. हम आपस में लड़े ज़रूर लेकिन सगे भाइयों में भी लड़ाई होती है. हम दोनों के बीच मतभेदों पर ज़ोर देने से कोई फल नहीं निकलेगा क्योंकि दो इंसान एक जैसे ही तो होते हैं. शांति के हर समर्थक को इन दोनों के बीच समानता पर ज़ोर देना चाहिए."

मौलाना आज़ाद और मोहम्मद अली जिन्ना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मौलाना आज़ाद और मोहम्मद अली जिन्ना

आज़ाद और जिन्नाः दो अलग-अलग व्यक्तित्व

आज़ाद के राजनीतिक जीवन के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी थे मोहम्मद अली जिन्ना.

राजमोहन गांधी अपनी क़िताब 'एट लाइव्स: अ स्टडी ऑफ़ द हिंदू-मुस्लिम इनकाउंटर' में लिखते हैं, "जिन्ना हमेशा पश्चिमी ढंग के महंगे सूट पहनते थे जबकि आज़ाद की पोशाक शेरवानी, चूड़ीदार पाजामा और फ़ैज़ टोपी हुआ करती थी."

वो लिखते हैं, "आज़ाद और जिन्ना दोनों लंबे कद के थे. दोनों सुबह जल्दी उठ जाया करते थे. दोनों चेन स्मोकर्स थे. दोनों को आम लोगों से मिलना-जुलना पसंद नहीं था लेकिन दोनों ही अक्सर बड़ी भीड़ के सामने भाषण दिया करते थे. जब जिन्ना अकेले होते थे तो वो अपनी राजनीतिक योजनाएं बनाया करते थे जबकि आज़ाद कई भाषाओं में इतिहास की किताबें पढ़ने में अपना वक़्त बिताते थे."

एट लाइव्स, Eight Lives

इमेज स्रोत, STATE UNIVERSITY OF NEW YORK

महात्मा गांधी के सचिव रहे महादेव देसाई का मानना था कि आज़ाद के पास कभी भी सही शब्दों की कमी नहीं रहती थी और कांग्रेस की बैठकों में सबसे ज़्यादा बोलने वालों में आज़ाद ही हुआ करते थे.

मौलाना आज़ाद का मानना था कि जिन्ना को राष्ट्रीय नेता बनाने में गांधी की भूमिका थी.

आज़ाद अपनी आत्मकथा 'इंडिया विंस फ़्रीडम' में लिखते हैं, "बीस के दशक में कांग्रेस छोड़ देने के बाद जिन्ना अपनी राजनीतिक महत्ता खो चुके थे. लेकिन गांधी जी की वजह से जिन्ना को भारतीय राजनीति में वापस आने का मौक़ा मिल गया. भारतीय मुसलमानों के एक बहुत बड़े वर्ग को जिन्ना की राजनीतिक क्षमता के बारे में संदेह था लेकिन जब उन्होंने देखा कि गांधीजी जिन्ना के पीछे भाग रहे हैं तो जिन्ना के लिए उनके मन में नया सम्मान पैदा हो गया."

आज़ाद लिखते हैं, "गांधी जी ने ही जिन्ना के लिए अपने पत्र में 'क़ायद-ए-आज़म' शब्द का प्रयोग किया. ये पत्र तुरंत ही अख़बारों में छपवा दिया गया. जब मुसलमानों ने देखा कि गांधी जी जिन्ना को 'क़ायद-ए-आज़म' कहकर संबोधित कर रहे हैं तो ज़रूर उनमें ख़ास बात होगी."

इंडिया विन्स फ़्रीडम, India Wins Freedom

इमेज स्रोत, ORIENT BLACK SWAN

आज़ाद और नेहरू में मतभेद

1937 के चुनावों के बाद आज़ाद को उत्तरी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनवाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई.

उत्तर प्रदेश में आज़ाद ने विधानसभा में मुस्लिम लीग के दो सदस्यों ख़लीकुज़्ज़मा और नवाब इस्माइल ख़ाँ को कांग्रेस के कैबिनेट में शामिल होने की दावत दी. वो इसके लिए तैयार भी थे लेकिन उस समय के कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू ने तय किया कि मुस्लिम लीग को कैबिनेट में सिर्फ़ एक जगह ही दी जा सकती है.

राजमोहन गांधी लिखते हैं, "आज़ाद के कहने पर महात्मा गांधी ने भी मुस्लिम लीग के दो सदस्यों को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफ़ारिश की लेकिन नेहरू ने अपना फ़ैसला नहीं बदला. मुस्लिम लीग भी एक स्थान के लिए राज़ी नहीं हुई. इस तरह मौलाना आज़ाद का उत्तर प्रदेश में कांग्रेस- लीग गंठबंधन का प्रयास विफल हो गया."

चौधरी ख़लीक़ुज़्ज़मा (बाएं) और नवाब मोहम्मद इस्माइल ख़ान (दाएं)

इमेज स्रोत, PAKISTAN POSTAL DEPARTMENT

इमेज कैप्शन, चौधरी ख़लीक़ुज़्ज़मा (बाएं) और नवाब मोहम्मद इस्माइल ख़ान (दाएं)

बाद में आज़ाद ने अपनी आत्मकथा 'इंडिया विन्स फ़्रीडम' में लिखा, "नेहरू के रवैए की वजह से जिन्ना लीग के उत्तर प्रदेश घटक का समर्थन बनाए रखने में कामयाब हो गए जो कि एक समय जिन्ना का साथ छोड़ने के लिए तैयार था. नेहरू के इस कदम से मुस्लिम लीग को उत्तर प्रदेश में नई जान मिल गई. जिन्ना ने इसका पूरा फ़ायदा उठाया और आख़िर में इसका नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान बन गया."

चौधरी ख़लीकुज़्ज़माँ ने अपनी क़िताब 'पाथवे टू पाकिस्तान' में भी लिखा, "आज़ाद का ये सोचना ग़लत नहीं है कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम लीग-कांग्रेस की बातचीत नाकाम होने के बाद ही पाकिस्तान की नींव रखी गई थी."

वो लिखते हैं, "हालात बदल गए होते अगर आज़ाद अपनी बात पर अड़े रहते और इस मुद्दे पर अपने पद से इस्तीफ़ा देने की धमकी दे देते लेकिन ऐन मौक़ै पर आज़ाद पीछे हट गए."

मौलाना आज़ाद

इमेज स्रोत, ALEPH BOOKS

आज़ाद फिर बने कांग्रेस के अध्यक्ष

जब 1938 में कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सुभाषचंद्र बोस का कार्यकाल समाप्त हुआ तो मौलाना आज़ाद का नाम सबकी ज़ुबान पर था.

महादेव देसाई मौलाना की जीवनी में लिखते हैं कि महात्मा गांधी ने उनसे ये पद ग्रहण करने के लिए कहा था लेकिन बोस एक और वर्ष के लिए कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहते थे, आज़ाद ने गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया क्योंकि वो बंगाल में अपने कई प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहते थे. तब तक बोस बंगाल के हीरो बन चुके थे.

उस वर्ष हुए चुनाव में सुभाषचंद्र बोस एक बार फिर कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने पट्टाभि सीतारमैया को हराया जिन्हें गांधीजी का समर्थन हासिल था.

साल 1939 में गांधी जी ने एक बार फिर मौलाना से कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए कहा. इस बार आज़ाद राज़ी हो गए. उन्हें कुल 1854 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी एमएन रॉय सिर्फ़ 183 वोट ही हासिल कर सके.

जवाहरलाल नेहरू, ख़ान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान, सरदार पटेल, मौलाना आज़ाद, महात्मा गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जवाहरलाल नेहरू, ख़ान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान, सरदार पटेल, मौलाना आज़ाद और महात्मा गांधी

विभाजन योजना का पुरज़ोर विरोध

नौ अगस्त, 1942 को जब महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया तो मौलाना आज़ाद कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उन्हें कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के साथ गिरफ़्तार कर अहमदनगर क़िले में ले जाया गया और कांग्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

32 महीने बाद अप्रैल, 1945 में उनकी रिहाई हुई. जब सितंबर, 1946 में अंतरिम सरकार का गठन किया गया तो शुरू में गांधी और नेहरू के अनुरोध के बावजूद आज़ाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए.

गांधी और नेहरू के बार-बार ज़ोर देने पर उन्होंने चार महीने बाद शिक्षा मंत्री का पद संभाला. माउंटबेटन ने पद संभालने के बाद जब भारत के विभाजन की प्रक्रिया शुरू की जो मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने उसका पुरज़ोर विरोध किया. एक भारतीय के रूप में उन्हें देश के टुकड़े होना मंज़ूर नहीं था.

भारत का पहला मंत्रिमंडल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत का पहला मंत्रिमंडल

उस समय मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने कहा था, "जब हिंदु बहुल देश में लाखों मुसलमान जागेंगे तो वो पाएंगे कि अपने ही देश में पराए और विदेशी बन गए हैं. आज़ाद ने अपनी आत्मकथा में लिखा था, मैं एक क्षण के लिए भी पूरे भारत को अपनी मातृभूमि न मानने और उसके एक-एक हिस्से मात्र से संतुष्ट होने के लिए तैयार नहीं था."

मार्च 1947 आते-आते सरदार पटेल भारत के विभाजन के लिए तैयार हो गए थे और नेहरू ने भी इस सत्य को क़रीब-क़रीब स्वीकार कर लिया था.

आज़ाद लिखते हैं, "मुझे बहुत दुख और आश्चर्य हुआ जब सरदार पटेल ने अंतरिम सरकार में ध्रुवीकरण से तंग आकर मुझसे स्वीकार किया, 'हम इसे पसंद करें या न करें, भारत में दो राष्ट्र हैं.' नेहरू ने भी मुझसे दुखी स्वर में कहा कि मैं विभाजन का विरोध करना बंद कर दूं.'

महात्मा गांधी के साथ मौलाना आज़ाद

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महात्मा गांधी के साथ मौलाना आज़ाद

31 मार्च को जब गांधी पूर्वी बंगाल से दिल्ली लौटे तो आज़ाद ने उनसे मुलाक़ात की.

आज़ाद ने लिखा, "गांधी ने मुझसे कहा कि विभाजन अब एक बड़ा ख़तरा बन गया है. ऐसा लगता है कि वल्लभभाई पटेल और यहां तक कि जवाहरलाल ने भी हथियार डाल दिए हैं. क्या तुम मेरा साथ दोगे या तुम भी बदल गए हो? मैंने जवाब दिया विभाजन के प्रति मेरा विरोध इतना मज़बूत कभी नहीं रहा जितना आज है. मेरी एकमात्र आशा आप हैं."

"अगर आप भी इसे मान लेते हैं तो ये भारत की हार होगी. इस पर गांधी बोले, 'मेरे मृत शरीर पर ही कांग्रेस विभाजन स्वीकार करेगी.' लेकिन दो महीने बाद गांधी जी ने मेरे जीवन का सबसे बड़ा झटका मुझे दिया जब उन्होंने कहा कि विभाजन को अब रोका नहीं जा सकता."

सैयदा सैयदेन हमीद

इमेज स्रोत, SYEDA SAIYIDAIN HAMEED

इमेज कैप्शन, सैयदा सैयदेन हमीद

मुसलमानों को समझाने की कोशिश

आज़ादी के बाद जब भारतीय मुसलमानों का पाकिस्तान जाने का सिलसिला शुरू हुआ तो आज़ाद ने उन्हें नसीहत देने की कोशिश की.

सैयदा सैयदेन हमीद ने अपनी क़िताब 'मौलाना आज़ाद, इस्लाम एंड द इंडियन नैशनल मूवमेंट' में लिखा, "मौलाना ने उत्तर प्रदेश से पाकिस्तान जाने वाले मुसलमानों से कहा, आप अपनी मातृभूमि को छोड़कर जा रहे हैं. क्या आपको पता है कि इसका परिणाम क्या होगा? इस तरह आपका जाना भारत के मुसलमानों को कमज़ोर करेगा."

वो लिखती हैं, "एक समय ऐसा भी आएगा जब पाकिस्तान के अलग-अलग क्षेत्र अपनी अलग पहचान बताना शुरू कर देंगे. हो सकता है कि बांग्ला, पंजाबी, सिंधी और बलोच अपने आपको अलग राष्ट्र घोषित कर दें. पाकिस्तान में आपकी स्थिति क्या बिन बुलाए मेहमान की नहीं होगी. हिंदू आपके धार्मिक प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं लेकिन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वी कतई नहीं."

रेमिनिसेंसेज़ ऑफ़ नेहरू एज

इमेज स्रोत, VIKAS PUBLISHING HOUSE

सिगरेट और शराब के शौकीन

आज़ाद के मन में महात्मा गांधी के लिए अपार श्रद्धा थी लेकिन वो उनके सभी विचारों को नहीं मानते थे. वो गांधी जी की उपस्थिति में खुलेआम सिगरेट पिया करते थे जबकि ये जगज़ाहिर था कि गांधी जी को धूम्रपान करने वाले लोग पसंद नहीं थे. आज़ाद शराब पीने के भी शौकीन थे.

नेहरू के सचिव रहे एमओ मथाई अपनी क़िताब 'रेमिनिसेंसेज़ ऑफ़ नेहरू एज' में लिखते हैं, "मौलाना आज़ाद विद्वान मुस्लिम अध्येता तो थे ही लेकिन उन्हें दुनिया की अच्छी चीज़ें भी पसंद थीं. जब वो शिक्षा मंत्री के रूप में पश्चिमी जर्मनी की यात्रा पर गए थे तो वहां भारत के राजदूत एसीएन नाम्बियार ने उन्हें अपने घर में ठहराया. उन्हें पता था कि मौलाना शराब के शौकीन हैं, इसलिए उन्होंने उनके लिए अपने घर में एक छोटा बार बनाया."

वे लिखते हैं, "मौलाना विदेश यात्रा के दौरान शैंपेन पीना पसंद करते थे. वो अकेले शराब पीते थे और नहीं चाहते थे कि इस दौरान दूसरा कोई उनके साथ हो. नाम्बियार ने मौलाना के सम्मान में कई जर्मन मंत्रियों को आमंत्रित किया था लेकिन जैसे ही भोज समाप्त हुआ आज़ाद डायनिंग रूम छोड़कर अपने कमरे में आकर अकेले शैंपेन पीने लगे."

शाम के बाद कोई काम नहीं

मथाई लिखते हैं "दिल्ली में मौलाना कभी भी रात्रि भोज पर नहीं जाते थे. नेहरू के आवास पर भी विदेशी मेहमानों के सम्मान में दिए गए दिन के भोज में ही शामिल होते थे. मंत्रिमंडल की बैठक में भी जिसका आम तौर से समय पांच बजे शाम का होता था, मौलाना ठीक छह बजे उठ खड़े होते थे चाहे कितने ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा चल रही हो, अपने घर पहुंचकर वो विस्की, सोडा और समोसे की एक प्लेट मंगवा लेते थे."

शराब पीते समय कुछ ही लोगों को उनसे मिलने की इजाज़त थी. उनमें शामिल थे प्रधानमंत्री नेहरू, अरुणा आसफ़ अली और आज़ाद के निजी सचिव हुमायूँ कबीर जो बाद में केंद्रीय मंत्री बने.

नेहरू शाम को उनसे मिलने में कतराते थे और तभी उनसे मिलते थे जब कुछ बहुत ज़रूरी काम आ पड़ा हो.

मौलाना आज़ाद, सरोजिनी नायडू

इमेज स्रोत, ORIENT BLACK SWAN

आज़ादी के बाद आज़ाद, नेहरू के मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री बने. शुरू से ही कई मुद्दों पर नेहरू और सरदार पटेल के बीच मतभेद रहे.

राजमोहन गांधी लिखते हैं, "ऐसे कई मौक़े आए जब मौलाना ने नेहरू और पटेल के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई. आज़ाद और पटेल दोनों को नेहरू के ऊपर कृष्णा मेनन का प्रभाव पसंद नहीं था. सरदार और आज़ाद कई मुद्दों पर एकदूसरे से अलग राय रखते थे लेकिन कृष्णा मेनन के बारे मे दोनों की राय एक थी. सरदार की मौत के बाद नेहरू ताक़तवर होते चले गए और उनके लिए आज़ाद का महत्व घटता चला गया. वो अभी भी उनके साथी और दोस्त बने रहे लेकिन कृष्णा मेनन का महत्व बढ़ता चला गया और आज़ाद का असर घटता चला गया."

बदरुद्दीन तैयबजी जो 50 के दशक में नेहरू और आज़ाद के लगातार संपर्क में रहे, अपनी आत्मकथा 'मेमॉएर्स ऑफ़ एन इगोटिस्ट' में लिखते हैं, "पंडितजी और आज़ाद के बीच मुलाक़ातें कम होने लगीं, जबकि कैबिनेट में न रहते हुए भी कृष्णा मेनन नेहरू के मुख्य सलाहकार के रूप में काम करने लगे."

मौलाना आज़ाद

इमेज स्रोत, ORIENT BLACK SWAN

बाथरूम में गिरने से हुई मौत

मौलाना आज़ाद हमेशा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते रहे. उन्हें कसरत करना और यहां तक कि सुबह टहलना कतई नापसंद था. वो हमेशा क़िताबों से चिपके रहते थे. वो न ही अपने घर से बाहर निकलते थे और न ही किसी को अपने घर बुलाते थे.

कसरत न करने की वजह से उनके पैरों में अकड़न आ गई थी. वो थोड़ा लंगड़ा कर चलते थे और दो बार अपने बाथरूम में गिर भी पड़े थे.

मौलाना आज़ाद

इमेज स्रोत, AlEPH BOOKS

19 फ़रवरी, 1958 को वो एक बार फिर अपने बाथरूम में गिरे. इस बार उनकी क़मर की हड्डी टूट गई और वो बेहोश हो गए.

थोड़ी देर के लिए उन्हें होश आया. जब नेहरू उन्हें देखने आए तो उन्होंने उन्हें देखते ही कहा, "जवाहर, ख़ुदा हाफ़िज़."

बहुत कोशिशों के बाद भी वो इस चोट से उबर नहीं पाए और 22 फ़रवरी, 1958 को सुबह दो बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)