होली पर जापान की युवती के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
होली के मौक़े पर दिल्ली में जापान की युवती के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक उसे ग़लत तरीके से रंग लगाते दिख रहे हैं. अख़बार 'अमर उजाला' ने इस ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. दिल्ली से छपने वाले कई और अख़बारों ने भी इस घटना के बारे में ख़बरर छापी है.
अख़बार के मुताबिक़ वीडियो में ये लोग उसके सिर पर अंडा फोड़ते दिख रहे हैं. लोगों की हरकत से युवती काफी असहज भी दिख रही हैं.
अख़बार के अनुसार पुलिस को अब तक इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है. मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली मध्य जिला पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
अख़बार लिखता है कि जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि वीडियो पहाड़गंज इलाक़े का लग रहा है. इस पर संज्ञान में लिया गया है और विश्लेषण किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना कब की है और और सटीक रूप से कहां हुई थी.
पहाड़गंज में भी इससे जुड़ी जानकारी हासिल की जा रही है कि ऐसी कोई घटना हुई है या फिर वीडियो पुराना है.
हालांकि होली के दिन पहाड़गंज थाने को किसी विदेशी पर्यटक ने किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की कोई शिकायत नहीं की है.
अख़बार के मुताबिक़ पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को हिरासत में लिया गया है. इन युवकों से घटना की बात स्वीकार की है.
इन युवकों का कहना है कि ये सभी पहाड़गंज इलाक़े के रहने वाले हैं और होली की मस्ती में हरकत कर बैठे.
इन युवकों के ख़िलाफ़ डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीड़िता ने एक ट्वीट कर कहा है वो बांग्लादेश पहुंच गई हैं और उन्हें इसका अंदाज़ा नहीं था कि ये गंभीर मामला बन जाएगा.
अख़बार लिखता है कि होली से दौरान कई इस तरह के वीडियो वायरल हुए थे जिनमें से कई पुराने थे. सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडोयो शेयर कर पुलिस और महिला आयोग को कार्रवाई करने की मांग की.
अख़बार लिखता है कि पुलिस ने महिला से संपर्क करने के लिए पुलिस ने जापानी दूतावास से संपर्क कर युवती की पहचान और ई-मेल के ज़रिए घटना के बारे में जानकारी मांगी है. साथ ही इलाक़े में रहने वाले जापानी नागरिकों का विवरण भी इकट्ठा किया जा रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन को रोकने के लिए भारत-अमेरिका ने किया अहम समझौता
सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन के मामले में भारत और अमेरिका अब और नजदीक आ रहे हैं.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की ख़बर में कहा गया है कि शुक्रवार को अमेरिका ने संकेत दिया कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सप्लाई के लिए वह अपने 'भरोसेमंद पार्टनर' भारत के साथ मिलकर काम करेगा.
अमेरिका और भारत ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों के संयुक्त उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए सेमीकंडक्टर उत्पादन और सप्लाई के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इससे भारत को अपने यहां सेमी कंडक्टर के निर्माण के लिए अंतराराष्ट्रीय कंपनियों के निवेश को आकर्षित करने के लिए मदद मिलेगी.
सेमीकंडक्टर मोबाइल से लेकर कार के निर्माण में अहम रोल अदा करते हैं. अख़बार ने लिखा है ये समझौता अमेरिका के बाइडन सरकार के उन संकेतों के बीच आया है, जिसमें चीनी सेना की सेमीकंडक्टर तक पहुंच को सीमित करने की बात कही गई है.
शुक्रवार को अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जिना रायमोंडो और भारतीय विदेश मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका 6जी समेत अगली पीढ़ी की टेलीकम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी पर मिल कर काम करेंगे.
इस मुलाक़ात में इस बात के संकेत मिले कि भारत में विकसित 5जी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग अमेरिका में होगी.
इस मुलाक़ात के आलावा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने मुलाक़ात की. दोनों के बीच निर्यात नियंत्रण की समस्या ख़त्म करने, हाई टेक्नोलॉजी कॉमर्स बढ़ाने और दोनों देशों के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को बढ़ावा देने के लिए 'स्ट्रेटजिक बातचीत' शुरू करने पर बात हुई.
अख़बार लिखता है कि रायमोंडो ने पीएम मोदी से भी मुलाक़ात की है. हालांकि ये मुलाक़ात पहले से तय नहीं थी. इसमें चीन की विस्तारवादी नीतियों और रूस-यूक्रेन युद्ध के असर पर चिंता जताई गई. साथ ही दोनों के बीच सप्लाई चेन पर भी चर्चा हुई.
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के इस दौरे के दौरान सिर्फ़ सेमीकंडक्टर पर फोकस करने की बात हुई. हालांकि वाणिज्य मंत्री ने कहा कि दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के सप्लाई बढ़ाने की भी पूरी गुंजाइश है. इस संबंध में उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी बात हुई, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए भरोसेमंद सप्लाई चेन की बात हुई.
अख़बार लिखता है कि इससे साफ़ है कि अमेरिका अब चीनी टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों ख़्वावे और जेटीई जेडीटीई जैसी कंपनियों पर भरोसा नहीं करना चाहती.

इमेज स्रोत, Getty Images
देश में H3N2 फ्लू से दो की मौत, केंद्र ने जारी किया अलर्ट
देश में H3N2 फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर में कहा गया है कि हरियाणा और कर्नाटक में इस फ्लू से दो मौतों के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है.
अख़बार के मुताबिक़ इन्फ्लुएंज़ा चार तरह के होते हैं- ए,बी,सी और डी.
ए और बी वायरस से लगभग हर साल जनवरी से मार्च और मानसून के बाद सीज़नल महामारी फैलती है.
अख़बार ने पीएसआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मनरी, क्रिटिकल केयर और स्लिप मेडिसिन के चेयरमैन डॉ. जी सी खिलनानी ने कहा, "इन्फ्लुएंजा वायरस अमूमन ज़्यादा नहीं फैलते हैं और ज़्यादा नुक़सान नहीं पहुंचाते. लेकिन इस साल देखने में ये आ रहा है कि संक्रमित लोग लंबे वक्त तक खांसी, लगातार बुख़ार और दूसरी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
अख़बार के मुताबिक़ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस सीज़नल फ्लू में तेज़ी की वजह H3N2 की अधिकता है. ये इनफ्लुएंजा ए वायरस की एक उप प्रजाति है. इसमें दूसरी प्रजातियों से ग्रस्त रोगियों की तुलना में हॉस्पिटलाइजेशन की ज्यादा जरूरत पड़ती है.
मंत्रालय के मुताबिक़ आईएसएमआर की लेबोरेटरीज सिवियर एक्युट रेस्पिरेटरी इलनेस ( एसएआरआई) और इन्फ्लुएंज़ा जैसी बीमारी पर नजर रख रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वीआरएस नेता की भूख हड़ताल, महिला आरक्षण बिल लागू करने की मांग
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली शराब नीति केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होने से पहले बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी के कविता की भूख हड़ताल और प्रदर्शन में नौ विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. हालांकि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और जेडी (यू) इस प्रदर्शन से दूर ही रही.
के कविता लंबे समय से लंबित महिला आरक्षण बिल को पारित कराने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित उनके इस प्रदर्शन में नौ दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

अख़बार लिखता है कि यूपीए-2 में लाए गए महिला आरक्षण बिल में ओबीसी,अनुसूचित जाति और जनजाति की हिस्सेदारी की मांग कर इसका विरोध करने वाले आरजेडी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रतिनिधि भेजे थे.
जिन दलों के नेता इस प्रदर्शन में शामिल थे उनमें माकपा के सीताराम येचुरी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, आरजेडी के श्याम रजक, सीपीआई के नारायणा, एनसीपी की सीमा मलिक, समाजवादी पार्टी की पूजा शुक्ला और अकाली दल के नरेश गुजराल शामिल थे.
येचुरी ने तो के. कविता की सांकेतिक हड़ताल की शुरुआत कराई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















